scriptCG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, कोंडागांव की रंजीता कोरेटी ने ताईवान में जीत स्वर्ण | Chhattisgarh's daughter increased the pride of the state, Ranjita Koreti of Kondagaon | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, कोंडागांव की रंजीता कोरेटी ने ताईवान में जीत स्वर्ण

CG News:एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश की खिलाड़ी ने 52 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की है। रंजीता ने कई देशों की खिलाड़ियाें को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

रायपुरJul 17, 2025 / 10:09 am

Love Sonkar

CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, कोंडागांव की रंजीता कोरेटी ने ताईवान में जीत स्वर्ण

कोंडागांव की रंजीता कोरेटी ने ताईवान में जीत स्वर्ण (Photo Patrika)

CG News: एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी रंजीता कोरेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। ताइपे (ताईवान) में आयोजित की गई एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश की खिलाड़ी ने 52 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की है। रंजीता ने कई देशों की खिलाड़ियाें को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

संबंधित खबरें

इससे पहले अप्रैल माह में जार्जिया मे आयेजित की गई कैडेट यूरोपियन कप में कोंडागांव की रंजीता ने 52 किग्रा में 5वां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की थी। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद बालगृह अथक प्रयासों से रंजीता की शारीरिक व मानसिक रूप से सबल होती गई। परिषद की जिला संस्था ने बालिका की रूचि खेल के क्षेत्र में होने व कई प्रतियोगिता में बेहत्तर प्रदर्शन को देखते हुए उसे आईटीबीपी के सहयोग से जूडो का प्रशिक्षण दिलवाया गया। छत्तीसगढ़ जूडो संघ ने प्रदेश की खिलाड़ी को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है।
2001 से शुरुआत, साई में निखरी प्रतिभा

सबसे पहले वर्ष 2021 के ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट में बालिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। उसने निरंतर प्रयास जारी रखा। जनवरी 2023 में बालिका का प्रवेश भोपाल के साई सेंटर में कराया गया जहां वह शिक्षा के साथ-साथ जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त की और अंतरराष्ट्रीय स्तर में पदक जीतने में सफलता हासिल की।
नेशनल में 2022 कांस्य, 2024 में जीता स्वर्ण

रंजीता ने ओपन नेशनल जूडो 2022 में भोपाल में कांस्य पदक जीतकर शुरुआत की। खेलो इंडिया नेशनल जूडो 2024 केरल में 52 किग्रा में रजत, फिर खेलो इंडिया क्षेत्रीय जूडो 2024 महाराष्ट्र नासिक में 52 किग्रा मे स्वर्ण पदक, 2024 त्रिसूर केरल मे 52 किग्रा मे स्वर्ण, पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ओपन नेशनल जूडो चैंपियनशिप 52 किलो वर्ग में असम, तेलगांना, महाराष्ट्र, दिल्ली को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद वर्ष २०२५ में खेलो इंडिया यूथ गेस पटना में जूडो चैंपियनशिप मे ंस्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई

एशियन कैडेट चैंपियनशिप में पदक जीतने पर कोंडागांव की रंजीता को मुयमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री एक्स पर बधाई देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश की बेटी रंजीता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोंडागांव बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमारी बेटियां अब वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, कोंडागांव की रंजीता कोरेटी ने ताईवान में जीत स्वर्ण

ट्रेंडिंग वीडियो