scriptNIT रायपुर दे रहा डेटा एनालिटिक्स सीखने का मौका, इस तारीख से रोजाना लगेगी क्लास, देखें डिटेल्स | CG News: NIT raipur is giving opportunity to learn data analytics | Patrika News
रायपुर

NIT रायपुर दे रहा डेटा एनालिटिक्स सीखने का मौका, इस तारीख से रोजाना लगेगी क्लास, देखें डिटेल्स

CG News: डेटा एनालिटिक्स की मांग को देखते हुए एनआईटी ने पहल की है। 26 मई से ऑनलाइन लगेगी जिसमें पायथन और आर टूल्स के साथ लाइव प्रोजेक्ट का अनुभव मिलेगा..

रायपुरMay 10, 2025 / 03:30 pm

चंदू निर्मलकर

NIT raipur news
ताबीर हुसैन. बदलते तकनीकी दौर में डेटा एनालिटिक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। (CG News ) इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए एनआईटी रायपुर की कंटिन्युइंग एजुकेशन सेल 26 मई से एप्लाइड डेटा एनालिटिक्स ए प्रैक्टिकल अप्रोच नामक एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रही है। यह कोर्स 9 जून तक रोजाना शाम 5.30 से 7.30 बजे तक दो घंटे की ऑनलाइन कक्षा के रूप में संचालित होगा।

CG News: छात्रों से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए उपयोगी

यह प्रोग्राम यूजी, पीजी, पीएचडी स्कॉलर और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर है। कोर्स में डेटा प्री-प्रोसेसिंग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, मशीन लर्निंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन जैसे विषयों को पायथन और आर जैसे टूल्स के माध्यम से समझाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG News: तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिलाओं पर जंगली सूअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

होंगे लाइव सेशंस और प्रोजेक्ट वर्क

कोर्स में हैंड्स-ऑन सेशंस, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और केस स्टडीज शामिल होंगी। प्रतिभागियों को समूहों में विभाजित कर प्रोजेक्ट असाइन किया जाएगा, जिसकी निगरानी मेंटर करेंगे।

15 मई तक जमा करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रपत्र के साथ पेमेंट प्रूफ जमा कर सकते हैं। कोर्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनआईटी रायपुर की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hindi News / Raipur / NIT रायपुर दे रहा डेटा एनालिटिक्स सीखने का मौका, इस तारीख से रोजाना लगेगी क्लास, देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो