scriptCG News: धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया बड़ा ऐलान | CG News: new law will be made on religious conversion in Chhattisgarh, Says CM Vishnudeo Sai | Patrika News
रायपुर

CG News: धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया बड़ा ऐलान

CG News: प्रदेश में धर्मांतरण करने के आए दिन मामले सामने आए हैं। ऐसे में बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए अब साय सरकार कानून बनाने की घोषणा की है..

रायपुरJul 28, 2025 / 02:48 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, CM Vishnu Deo Sai

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून ( Photo – patrika )

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, धर्मांतरण को लेकर प्रदेश में जो कानून पहले से मौजूद है, उसे और ज्यादा मजबूत व सख्त बनाया जाएगा। (CG News) विधानसभा का जो अगला सत्र होगा, उसमें धर्मांतरण के कानून को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। कुछ ऐसे बदलाव किए जाएंगे जिससे प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में सत से सख्त कार्रवाई का कानून बन सके।

संबंधित खबरें

CG News: कोई भी गाय सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए: सीएम साय

मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में कोई भी गाय सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 100 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिन्हें 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है। नगरीय क्षेत्रों में भी गो-शालाएं बनाई गई हैं और निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों पर मवेशी नजर न आएं।

3 अगस्त को महादेव घाट से राम मंदिर तक पदयात्रा

हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए महाराज राम बालक दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ से हिंदू राष्ट्र का उद्घोष हो रहा है और इसे 2025 तक पूरा करना है। उन्होंने लव जिहाद और गो- तस्करी पर कठोर कानून की मांग की। इस दौरान उन्होंने 3 अगस्त को महादेव घाट से राम मंदिर तक विशाल पदयात्रा की घोषणा की, जिसमें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हो सकते हैं।

Hindi News / Raipur / CG News: धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो