CG News: प्रदर्शन के दम पर पाई सफलता
बता दें कि अनिशा साहू विगत 4 वर्षों से जूनियर टीम की सदस्य के रूप में शामिल हैं। गीता यादव भी 2 वर्षों से जूनियर इंडिया टीम में सदस्य के रूप में अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई है। छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया की अर्जेंटीना के रोसारियो में आगामी 25 मई से 2 जून 2025 (आईएसटी) तक आयोजित होने वाले फोर नेशन टूर्नामेंट में चार देश – अर्जेंटीना, उरुग्वे, चिली और भारत भाग लेंगे। भारतीय टीम अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने, टीम संयोजनों का आंकलन करने और रणनीतियों को परिष्कृत करने के लिए हिस्सा लेने वाले प्रत्येक देश के खिलाफ दो मैच खेलेगी। गौरतलब है कि फोर नेशन टूर्नामेंट से पूर्व अनिशा बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी का दौरा कर चुकी हैं। भारतीय हॉकी टीम की ओर से यह उसका तीसरा दौरा होगा जब वह जूनियर महिला इंडिया टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। गीता यादव भी पूर्व में नीदरलैंड और बेल्जियम का दौरा कर चुकी है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुकी है प्रदेश का प्रतिनिधित्व
छत्तीसगढ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि गीता यादव कबीरधाम जिले के ग्राम बोड़ला की रहने वाली हैं। उनका चयन खेलो इंडिया सेंटर बहतराई बिलासपुर के लिए भी हुआ था। दोनों ही खिलाडी छत्तीसगढ हॉकी की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। उक्त टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच चिली के साथ खेलेगी।