scriptअपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ का घोटाला, बैंक प्रबंधन ने 8 लोगों को निलंबित कर दर्ज कराई FIR, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार | CG News: Branch manager DR Baghmare arrested in Apex Bank scam | Patrika News
रायपुर

अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ का घोटाला, बैंक प्रबंधन ने 8 लोगों को निलंबित कर दर्ज कराई FIR, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

CG News: बताया जाता है कि बरमकेला शाखा प्रबंधन ने लेखाधिकारी, लिपिक और अन्य लोगों के साथ मिलकर 9.91 करोड़ रुपए का गबन किया। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने 8 लोगों को निलंबित कर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

रायपुरMay 06, 2025 / 10:56 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ का घोटाला, बैंक प्रबंधन ने 8 लोगों को निलंबित कर दर्ज कराई FIR, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
CG News: अपेक्स बैंक बिलाईगढ़-सारंगढ़ में हुए 9.91 करोड़ रुपए के घोटाले में संलिप्त बरमकेला शाखा प्रबंधक डीआर बाघमारे, लेखा अधिकारी मीनाक्षी मांझी और लिपिक आशीष पटेल को किया निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बैंक प्रबंधन की शिकायत पर सभी के साथ ही 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी की गई है।
बताया जाता है कि बरमकेला शाखा प्रबंधन ने लेखाधिकारी, लिपिक और अन्य लोगों के साथ मिलकर 9.91 करोड़ रुपए का गबन किया। शिकायत पर नवा रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय द्वारा शाखा बरमकेला के डीएमआर एवं केसीसी खाते की जांच की गई।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam : बैंक भर्ती परीक्षा में पूछा-जी 20 समूह की अध्यक्षता रायपुर में किसने की?

CG News: इस दौरान पता चला कि बैंककर्मियों द्वारा डीएमआर खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन तथा समितियों के केसीसी खातों को अनाधिकृत रूप से आईएमपीएस ट्रांजेक्शन किया गया। इस खेल में संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका रही।
प्रांरभिक जांच में 7 नवंबर 2024 के दौरान 59.97 लाख का गबन का प्रकरण पाया गया। इसके आधार पर शाखा प्रबंधक बाघमारे, लेखा अधिकारी मीनाक्षी मांझी तथा लिपिक आशीष पटेल को 8 नवंबर 2024 को निलंबित कर विभागीय जांच की जा रही है।

Hindi News / Raipur / अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ का घोटाला, बैंक प्रबंधन ने 8 लोगों को निलंबित कर दर्ज कराई FIR, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो