CG News: पॉप सिंगर अर्जुन कानूनगो
कार्यक्रम की शुरुआत अर्जुन ने अपने चर्चित गीत ‘फुर्सत’ से की, जिसे सुनते ही भीड़ तालियों और हूटिंग से गूंज उठी। इसके बाद जब उन्होंने ‘इल्जाम’ और ‘आज रात का सीन’ जैसे
रोमांटिक और पार्टी नंबर गाए, तो माहौल और भी एनर्जेटिक हो गया। अर्जुन ने स्टेज परफॉर्मेंस के बीच में दर्शकों से सीधे संवाद भी किया। उन्होंने कहा, रायपुर का क्राउड कमाल का है, इतनी एनर्जी बहुत कम जगह मिलती है।
करीब डेढ़ घंटे चले इस लाइव कंसर्ट में
यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के साथ ही बाहर से आए यूजिक लवर्स ने भी जमकर मस्ती की। आखिरी में ‘एक दिन आप’ और ‘तेरा चेहरा’ जैसे इमोशनल ट्रैक पर फैंस ने अपनी मोबाइल लाइट्स ऑन कर दीं, और पूरा परिसर एक चमकते समंदर जैसा दिखने लगा।