CG News: गुजरात फॉर्मूला लागू
एकजुटता से इसका जमकर विरोध करें। साथ ही संगठन विस्तार के लिए तीन महीने की समय सीमा भी तय कर दी। बैठक में प्रदेश संगठन को कहा गया कि 30 सितंबर तक मंडल से लेकर प्रदेश स्तर पर
नियुक्तियां पूरी कर ली जाए। इसके बाद संगठन महासचिव वेणुगोपाल इसकी समीक्षा करने रायपुर आएंगे। बैठक में यह भी साफ कर दिया गया है कि गुजरात फॉर्मूला लागू होगा।
यानी सभी नियुक्तियों में एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण रहेगा। वहीं, युवा और अनुभव दोनों को बराबर मौका दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कांग्रेस कर सकती है चिपको आंदोलन
तमनार के वन कटाई क्षेत्र के प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस इस मामले में जनआंदोलन छेड़ेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले दिनों में चिपको आंदोलन कर सकती है। छत्तीसगढ़ 5वां राज्य, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली बैठक
CG News: कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक के बाद कांग्रेस देश को 5वां राज्य बन गया है, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष
खरगे ने बैठक ली है। इससे पहले खरगे राजस्थान, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में बैठक ले चुके हैं।
कांग्रेस भवन में विवाद
बैठक के दौरान राजीव भवन में अंदर जाने को लेकर भी विवाद सामने आया है। बैठक में जाने से सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने एक विधायक को रोका तो वे कार्यकर्ताओं पर बरस पड़े। जिलाध्यक्षों को भी जाने से रोका गया, जिस पर नाराजगी देखने को मिली।