खाताधारकों ने जानबूझकर अपने खाते किराए पर देकर मनी म्यूल का काम किया। मामले में धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
CG Fraud: गिरफ्तार आरोपियों में राधा साहनी, देवारपारा राजिम, युवराज आदिल बकली, राजिम, बांकेबिहारी निषाद शंकर नगर नवापारा, कुंजबिहारी निषाद, शंकर नगर नवापारा, रवि सोनकर, बगदेहीपारा नवापारा, पवन कुमार मिरी, सतनामीपारा बकली, मोहनीश कुमार टाण्डिया, नवागांव मगरलोड, हरीश साह्रू, भाठापारा नवापारा, रवि कुमार टिलवानी
महादेव घाट रायपुर, योगेन्द्र कुमार बंजारे, पटेलपारा खिसोरा शामिल हैं।
बता दें कि ऐसे सभी बैंक खाते जो अवैध रूप से अर्जित पैसों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए किराए पर लिए जाते हैं, वे म्यूल अकाउंट कहलाते हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा है।