scriptCG Accident: रायपुर में नाइट कल्चर और ओवर स्पीड ले रही लोगों की जान, ये हैं शहर की चर्चित घटनाएं | CG Accident: Night culture and over speeding are taking people's lives in Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Accident: रायपुर में नाइट कल्चर और ओवर स्पीड ले रही लोगों की जान, ये हैं शहर की चर्चित घटनाएं

CG Accident: कई बेकसूर लोगों की असमय मौत हो चुकी है। हाल ही में तेलीबांधा इलाके में युवक-युवती की तेज रफ्तार कार ने सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक में निकली तीन महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी….

रायपुरMay 12, 2025 / 12:41 pm

चंदू निर्मलकर

cg burning car
CG Accident: राजधानी में युवाओं का नाइट कल्चर अब जानलेवा साबित हो रहा है। कोई खाना खाने, तो कोई पार्टी के बहाने घर से निकलता है और देर रात तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। इससे कई सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई बेकसूर लोगों की असमय मौत हो चुकी है। हाल ही में तेलीबांधा इलाके में युवक-युवती की तेज रफ्तार कार ने सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक में निकली तीन महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी।

CG Accident: पिछले साल 300 से ज्यादा लोगों की मौत

हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। अब नवा रायपुर में रात 2 बजे तेज रफ्तार कार खंभे से जा भिड़ी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। कार जलकर खाक हो गई। दोनों मामले में कार ओवर स्पीड में थी। पिछले साल 300 से ज्यादा लोगों की मौत ओवर स्पीड के चलते हुए सड़क हादसों में हुई है।

अपने दोस्तों के साथ देर रात घूमने निकला

पुलिस के मुताबिक, गौतम सतवानी अपने अन्य दोस्तों के साथ देर रात घूमने निकला। इस दौरान माना के विक्की मैगी पॉइंट के पास सभी खाना वगैरह कर निकल रहे थे। इस बीच गौतम ने अपने दोस्त जितेश मलिक से कार मांगी। उससे कार लेकर वह अपने अन्य साथियों के साथ नवा रायपुर घूमने गया। रात 2 बजे रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें

CG Accident: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौत

शहर की चर्चित घटनाएं

फरवरी 2025 में विधानसभा रोड में रात 2.30 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इसमें सुदीप राय और दीपक साहू की मौत हो गई।

फरवरी 2025 में वीआईपी रोड में रात करीब 12.30 बजे रशियन युवती और उसके फ्रेंड की कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई।
जून 2024 में मंदिरहसौद इलाके में रात करीब 1.30 बजे कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो डॉक्टर इस्मित पटेल और ऋषभ प्रसाद की मौत हो गई।

मई 2025 तेलीबांधा इलाके में सुबह 5 बजे कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को टक्कर मारी। इनमें से प्रिया साहू की मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News / Raipur / CG Accident: रायपुर में नाइट कल्चर और ओवर स्पीड ले रही लोगों की जान, ये हैं शहर की चर्चित घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो