CG Accident: पिछले साल 300 से ज्यादा लोगों की मौत
हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। अब नवा रायपुर में रात 2 बजे तेज रफ्तार कार खंभे से जा भिड़ी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। कार जलकर खाक हो गई। दोनों मामले में कार ओवर स्पीड में थी। पिछले साल 300 से ज्यादा लोगों की मौत ओवर स्पीड के चलते हुए सड़क हादसों में हुई है।
अपने दोस्तों के साथ देर रात घूमने निकला
पुलिस के मुताबिक, गौतम सतवानी अपने अन्य दोस्तों के साथ देर रात घूमने निकला। इस दौरान माना के विक्की मैगी पॉइंट के पास सभी खाना वगैरह कर निकल रहे थे। इस बीच गौतम ने अपने दोस्त जितेश मलिक से कार मांगी। उससे कार लेकर वह अपने अन्य साथियों के साथ नवा रायपुर घूमने गया। रात 2 बजे रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया। शहर की चर्चित घटनाएं
फरवरी 2025 में विधानसभा रोड में रात 2.30 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इसमें सुदीप राय और दीपक साहू की मौत हो गई। फरवरी 2025 में वीआईपी रोड में रात करीब 12.30 बजे रशियन युवती और उसके फ्रेंड की कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई।
जून 2024 में मंदिरहसौद इलाके में रात करीब 1.30 बजे कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो डॉक्टर इस्मित पटेल और ऋषभ प्रसाद की मौत हो गई। मई 2025 तेलीबांधा इलाके में सुबह 5 बजे कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को टक्कर मारी। इनमें से प्रिया साहू की मौके पर ही मौत हो गई।