मृतका की पहचान शांति धीवर और आरोपी की पहचान बिषरू धीवर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही खरोरा थाने से टीम रायपुर रवाना हुई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बिषरू धीवर (74) ने अपनी पत्नी शांति धीवर (71) की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी खुद रायपुर के गंज थाना पहुंचा और अपने आपको पुलिस को इसकी जानकारी दी। खरोरा पुलिस ने हत्या की सूचना मिलते ही आनन-फानन में रायपुर पहुंच आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
20 साल बाद लौटा था गांव
वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि बिसरू धीवर 20 सालों से गांव में नहीं रहता था। वह अचानक एक माह पूर्व वापस आया और घर पर रहने लगा। घर में इन दोनों पति-पत्नी के अलावा उसका एक 45 वर्षीय बेटा भी है, जिसकी भी पत्नी छोड़कर जा चुकी है। पुत्र तिल्दा किसी उद्योग में काम करता है। घटना के वक्त महिला और उसका पति घर पर अकेले थे।
वहीं पुलिस अनुसार प्रथम दृष्टिया घटना को देख कर ऐसा प्रतीत होता है मानो महिला को तकिए से चेहरा दबाकर और गला दबाकर मारा गया है। खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने कहा कि जांच जारी है।