Train Theft: चोरी का माल बरामद
इस चोर गिरोह को पकड़ने के लिए शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमों को स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट और लगभग 50 होटलों के रेकॉर्ड की जांच करने पड़े, तब जाकर सफलता मिली है। इस मामले में चोरी का हार खरीदने वाले को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रेनों में चोरी की यह सबसे बड़ी घटना थी।
रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरोह से चोरी का पूरा सामान आरोपी रोहित और शेखर खरीदता था। शेखर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने कबूल किया कि वे पिछले दो साल से ट्रेनों में चोरी कर रहे थे।
रायपुर के एक होटल में पहले दो आरोपियों को पकड़ा
आरोपियों ने 2023 और 2024 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी करना स्वीकारा है। चार ऐसे मामले बिलासपुर, भिलाई और डोंगरगढ़ के शामिल हैं। फरार आरोपी रोहित उर्फ गोलू की तलाश जारी है। आरोपियों के गैंग को पकड़ने में बीएन. मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक आरके बोर्झा भिलाई, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौकी दुर्ग, उप निरीक्षक राकेश वर्मा जीआरपी रायगढ़, भास्कर पाणिग्राही रायगढ़ समेत आरक्षकों की टीम शामिल थी।
2023 और 2024 में भी चोरी करना स्वीकारा
Train Theft: शिवनाथ एक्सप्रेस में गोंदिया से 4 अप्रैल को
रायपुर आ रही हिना पटेल नामक महिला यात्री का पर्स राजनांदगांव-दुर्ग के बीच यह अंतरराज्यीय चोर गिरोह ले उड़ा। पर्स में रखे हीरे और सोने के जेवर को कोलकाता में 11 लाख रुपए में बेचा। जीआरपी ने खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ज्वेलरी भी बरामद कर ली है। पर्स में हीरे के दो हार, चार अंगूठियां, कान के लटकन, 45 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन था।
रेल एसपी श्वेता सिंहा ने बताया कि ट्रेन में चोरी का यह बड़ा मामला था। जांच के लिए विशेष टीम गठित की। पहली गिरफ्तारी संतोष साव और अब्दुल मनान की हुई। कड़ी पूछताछ में उसने खुलासा कर दिया। चोरी का सामान रोहित उर्फ गोलू (कोलकाता निवासी) और शेखर (राउरकेला निवासी) को बेचा था। शेखर से पूछताछ में चोरी के हीरे के दो हार, कान के लटकन, अंगूठियां और 10 हजार रुपए नकद बरामद हुए।