scriptश्याम मंदिर में 23 लाख की चोरी, CCTV से बचने प्लास्टिक ओढ़कर घुसे चोर, पुलिस गश्त पर सवाल… | Theft of Rs 23 lakh in Shyam Mandir, CCTV | Patrika News
रायगढ़

श्याम मंदिर में 23 लाख की चोरी, CCTV से बचने प्लास्टिक ओढ़कर घुसे चोर, पुलिस गश्त पर सवाल…

CG Crime News: चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा से बचने सफेद रंग की प्लास्टि ओढ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

रायगढ़Jul 15, 2025 / 02:40 pm

Shradha Jaiswal

श्याम मंदिर में 23 लाख की चोरी(photo-patrika)

श्याम मंदिर में 23 लाख की चोरी(photo-patrika)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के श्याम मंदिर में 23 लाख के गहने व नगद की चोरी हुई है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा से बचने सफेद रंग की प्लास्टि ओढ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के संजय कॉम्प्लेक्स परिसर में श्याम मंदिर है। प्रतिदिन की भांति रविवार को मंदिर बंद कर पुजारी अपने घर चले गए। सोमवार की सुबह पुजारी सहित अन्य श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था।

CG Crime News: शहर के तीनों थाना की पुलिस अलर्ट

अनहोनी की आशंका वश वे अंदर गए तो भगवान श्याम खाटू की प्रतिमा पर चढ़े जेवर गायब थे। ऐसे में इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन व पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान जब मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो रात करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपने आप को सफेद प्लास्टिक से ढंका हुआ मंदिर के मुख्य द्वार के पास पहुंचा और एक राड से मंदिर के कपाट पर लगे कूंदा को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया।
उक्त वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंदिर प्रबंधकों के साथ जांच की तो पाया कि अज्ञात चोर श्री श्याम मंदिर में भगवान पर चढ़े सोने के मुकुट व अन्य जेवर के साथ मंदिर के दो दान पेटी से करीब दो लाख नगद लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि जेवर करीब २३ लाख रुपए के थे।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में फारेंसिक एक्सपर्ट सहित डॉग स्क्वार्ड की टीम भी शामिल थी। प्रारंभिक रूप से पुलिस ने आसपास पतासाजी की। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
शहर के मध्यम में यह मंदिर है। हालांकि यह मंदिर कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है। वहीं यदि गौर करें तो कोतवाली, चक्रधर नगर व जूटमिल तीनों थाना के मध्य में यह मंदिर है। इसके बाद भी उक्त मंदिर में चोरी की घटना हो गई। इस बात को लेकर पुलिस की गश्त और सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने कहा की मंदिर से मुकुट और श्रृंगार के जेवर चोरी हुई है। शहर के तीनों थाना की पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही है। -,

Hindi News / Raigarh / श्याम मंदिर में 23 लाख की चोरी, CCTV से बचने प्लास्टिक ओढ़कर घुसे चोर, पुलिस गश्त पर सवाल…

ट्रेंडिंग वीडियो