scriptट्रैफिक पुलिस से पकड़ा 10 पुलिसकर्मियों को..! बिना हेलमेट वाहन चलाने का लगा आरोप, कहा… होगी कार्रवाई | policemen caught by traffic police...! Without helmet | Patrika News
रायगढ़

ट्रैफिक पुलिस से पकड़ा 10 पुलिसकर्मियों को..! बिना हेलमेट वाहन चलाने का लगा आरोप, कहा… होगी कार्रवाई

CG Traffic Police: रायगढ़ जिले के सभी थाना, चौकी और विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी या निजी कार्य के लिए दोपहिया पर निकलें तो हेलमेट पहने।

रायगढ़May 10, 2025 / 02:52 pm

Shradha Jaiswal

ट्रैफिक पुलिस से पकड़ा 10 पुलिसकर्मियों को..! बिना हेलमेट वाहन चलाने का लगा आरोप, कहा... होगी कार्रवाई
CG Traffic Police: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सभी थाना, चौकी और विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी या निजी कार्य के लिए दोपहिया पर निकलें तो हेलमेट पहने। साथ ही औरों को भी हेलमेट पहनने प्रोत्साहित करें। इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक को निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Traffic Police: यातायात पुलिस ने 50 यात्री बसों का किया निरीक्षण, 8 बसों के खिलाफ चालानी कार्यवाही…

CG Traffic Police: 10 पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कार्यालय, रक्षित केन्द्र व थानों में पुलिसकर्मियों को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय और रक्षित केन्द्र में 10 पुलिसकर्मियों बिना हेलमेट दुपहिया के साथ पाए गए जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 500-500 रुपए का चालान काटा गया।
ट्रैफिक डीएसपी डीएसपी सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। इसीलिए यह अभियान केवल आम नागरिकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारियों पर भी उतनी ही सती से लागू होगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शासकीय कार्यालयों के बाहर नियमित चेकिंग जारी रहेगी। पुलिसकर्मियों को जनता के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। एसपी कार्यालय का स्टाफ स्वयं नियमों का पालन कर रहा है। यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है ।

Hindi News / Raigarh / ट्रैफिक पुलिस से पकड़ा 10 पुलिसकर्मियों को..! बिना हेलमेट वाहन चलाने का लगा आरोप, कहा… होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो