scriptElephant Attack: सो रही 2 महिलाओं को हाथियों ने कुचला, दर्दनाक मौत से गांव में डर का माहौल | Elephant Attack: Elephants crushed two women sleeping in the courtyard | Patrika News
रायगढ़

Elephant Attack: सो रही 2 महिलाओं को हाथियों ने कुचला, दर्दनाक मौत से गांव में डर का माहौल

Elephant Attack: लैलूंगा में बीती रात गांव में घुसे उग्र हाथियों के दल ने दो महिलाओं की जान ले ली। बताया गया कि महिलाएं गर्मी की वजह से घर के बाहर आंगन में सोए हुए थे

रायगढ़May 11, 2025 / 02:59 pm

चंदू निर्मलकर

Elephant Attack
Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बार फिर हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। जिले के लैलूंगा में बीती रात गांव में घुसे उग्र हाथियों के दल ने दो महिलाओं की जान ले ली। बताया गया कि महिलाएं गर्मी की वजह से घर के बाहर आंगन में सोए हुए थे। इस दौरान हाथियों के दल ने दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला।

Elephant Attack: दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

यह हादसा लैलूंगा वन परिक्षेत्र के गमेकेला भद्रापारा गांव की है। हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं अब लोग भी उत्पाती हाथी से लड़ने के लिए तरह तरह के उपाए कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Elephant Attack: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, पटक-पटक कर ले ली जान

जानकारी के अनुसार, करीब 21 हाथियों का एक झुंड लैलूंगा के विभिन्न इलाकों में विचरण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, लेकिन हाथियों की गतिविधियां लगातार खतरा बनी हुई हैं। वहीं दो महिलाओं की मौत के बाद से वन कर्मचारी अलर्ट हो गए हैं। खदेड़ने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।

Hindi News / Raigarh / Elephant Attack: सो रही 2 महिलाओं को हाथियों ने कुचला, दर्दनाक मौत से गांव में डर का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो