scriptडैम नहाने गई युवती से किया गैंगरेप! घर छोड़ने के बहाने बैठाया पिकअप में फिर.. चार आरोपी गिरफ्तार | girl who went to the dam to take a bath was gang-raped | Patrika News
रायगढ़

डैम नहाने गई युवती से किया गैंगरेप! घर छोड़ने के बहाने बैठाया पिकअप में फिर.. चार आरोपी गिरफ्तार

CG Gangrape Case: रायगढ़ जिले में डैम से नहा कर लौट रही एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायगढ़May 24, 2025 / 02:47 pm

Shradha Jaiswal

डैम नहाने गई युवती से किया गैंगरेप(फोटो-unsplash image)

डैम नहाने गई युवती से किया गैंगरेप(फोटो-unsplash image)

CG Gangrape Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डैम से नहा कर लौट रही एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पीड़िता ने बताया कि बीते बुधवार को वह वह पचधारी डैम से नहाकर घर आ रही थी। तभी पुल के पास उसके मोहल्ले में रहने वाले 2 नाबालिग सहित 4 लोग मिले जो पिकअप में सवार थे। युवती को देखकर चारों ने उसे घर तक छोड़ने की बात कही। ऐसे में वह उनके साथ पिकअप में बैठ गई। इस बीच वे लड़की को घर छोड़ने के बजाय एक सुनसान स्थान पर ले गए। लड़की ने इसका विरोध किया तो उससे डराया-धमकाया। मारते-पीटते रहे, फिर चारों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें

CG Gangrape Case: गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया और 5 दोस्तों के साथ कर दिया गैंगरेप, एक ने बनाया वीडियो

CG Gangrape Case: युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म

वहीं इसके बाद घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और आरोप उसके छोड़ कर चले गए। इस बीच पीड़िता किसी तरह घर पहुंची तो उसके कपड़े फटे हुए थे। ऐसे में उसकी नानी ने पूछताछ की। इसके बाद पीड़िता ने पूरे घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के पिता ने इसकी रिपोर्ट गुरुवार को कोतवाली पुलिस से की। मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने अपराध दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें अनिल, लक्की अजगल्ले सहित दो नाबालिग शामिल थे, जिनकी उम्र करीब 15 और 17 साल है।

Hindi News / Raigarh / डैम नहाने गई युवती से किया गैंगरेप! घर छोड़ने के बहाने बैठाया पिकअप में फिर.. चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो