इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाईवे 49 से ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 बीए-1732 के चालक ने कोयला लोड कर आ रहा था। ग्राम चपले के पास पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डीवाइडर को तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गई।
CG Coal News: सड़क में कोयला बिखरने से जाम की स्थिति
वहीं वाहन में लोड कोयला सड़क में फैल गया। वाहन भी बीच सड़क में पलटने से एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहन से चालक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए खरसिया अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि वाहन चालक को हल्क चोट आई है। वह
शराब के नशे में भी था। सुबह के समय होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहुत कम था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगडे ने बताया कि कोयला लोड ट्रेलर पलटने से उसका कोयला पूरी सड़क में फैल गया था। चालक को
अस्पताल भेजने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया। कुछ ही घंटे में कोयला वह दुर्घटना ग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया। इसके बाद वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है।