scriptCG Coal News: कोयला लोड बेकाबू ट्रेलर एनएच पर पलटा, बाल-बाल बचा चालक | CG News: Coal loaded uncontrolled trailer overturned on NH, driver narrowly escaped | Patrika News
रायगढ़

CG Coal News: कोयला लोड बेकाबू ट्रेलर एनएच पर पलटा, बाल-बाल बचा चालक

CG Coal News: रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में तेज रतार कोयला लोड लोड वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से चालक बाल-बाल बचा, लेकिन वाहन में लोड कोयला सड़क में फैल गया।

रायगढ़May 24, 2025 / 05:52 pm

Shradha Jaiswal

CG Coal News: कोयला लोड बेकाबू ट्रेलर एनएच पर पलटा, बाल-बाल बचा चालक(photo- unsplash image)

CG Coal News: कोयला लोड बेकाबू ट्रेलर एनएच पर पलटा, बाल-बाल बचा चालक(photo- unsplash image)

CG Coal News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में तेज रतार कोयला लोड लोड वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से चालक बाल-बाल बचा, लेकिन वाहन में लोड कोयला सड़क में फैल गया। इससे मार्ग पर कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाईवे 49 से ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 बीए-1732 के चालक ने कोयला लोड कर आ रहा था। ग्राम चपले के पास पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डीवाइडर को तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गई।
यह भी पढ़ें

CG Coal News: कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप… बाबा सिद्धीकी की हत्या में लॉरेंस गैंग की एंट्री से राजधानी में बढ़ी परेशानी

CG Coal News: सड़क में कोयला बिखरने से जाम की स्थिति

वहीं वाहन में लोड कोयला सड़क में फैल गया। वाहन भी बीच सड़क में पलटने से एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहन से चालक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए खरसिया अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि वाहन चालक को हल्क चोट आई है। वह शराब के नशे में भी था। सुबह के समय होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहुत कम था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगडे ने बताया कि कोयला लोड ट्रेलर पलटने से उसका कोयला पूरी सड़क में फैल गया था। चालक को अस्पताल भेजने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया। कुछ ही घंटे में कोयला वह दुर्घटना ग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया। इसके बाद वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है।

Hindi News / Raigarh / CG Coal News: कोयला लोड बेकाबू ट्रेलर एनएच पर पलटा, बाल-बाल बचा चालक

ट्रेंडिंग वीडियो