scriptUPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे ने कैसे हांसिल की सफलता, माँ ने सुनाई बेटी के समर्पण की कहानी | UPSC Topper: How topper Shakti Dubey achieved success, mother told the story of her daughter's dedication | Patrika News
प्रयागराज

UPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे ने कैसे हांसिल की सफलता, माँ ने सुनाई बेटी के समर्पण की कहानी

UPSC TOPPER SUCCESS STORY: UPSC 2024 में पहली रैंक हासिल कर प्रयागराज की शक्ति दुबे ने एक नया इतिहास रच दिया है। कड़ी मेहनत, धैर्य और समर्पण की मिसाल बनीं शक्ति ने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की।

प्रयागराजApr 25, 2025 / 08:49 am

Krishna Rai

UPSC TOPPER SHAKTI: UPSC 2024 में पहली रैंक हासिल कर प्रयागराज की शक्ति दुबे ने एक नया इतिहास रच दिया है। कड़ी मेहनत, धैर्य और समर्पण की मिसाल बनीं शक्ति ने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की।
बचपन से मेधावी रहीं शक्ति

शक्ति दुबे शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं। उनके पिता देवेंद्र दुबे, जो कि सब-इंस्पेक्टर हैं, ने बताया कि शक्ति बचपन से ही बहुत शांत स्वभाव की रही हैं और हमेशा पढ़ाई में टॉपर रही हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और फिर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री में एमएससी करने के बाद उन्होंने 2018 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। इससे पहले वह एक बार इंटरव्यू तक पहुंच चुकी थीं।
माँ ने कहा— सब महादेव की कृपा

शक्ति की मां प्रेमा दुबे ने भावुक होते हुए कहा, “आज मैं बहुत खुश हूं। यह सब महादेव की कृपा है। शक्ति दिन-रात पढ़ाई करती थी, लेकिन हम मानते हैं कि यह सिर्फ ऊपर वाले का आशीर्वाद है।” उन्होंने बताया कि शक्ति ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत त्याग, समर्पण और मेहनत की है।
प्रेरणा बनीं लाखों युवाओं के लिए

शक्ति दुबे की सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि वे लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें देशभर से बधाइयाँ मिल रही हैं।
प्रयागराज की यह बेटी आज देशभर में सफलता की मिसाल बन चुकी है।

Hindi News / Prayagraj / UPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे ने कैसे हांसिल की सफलता, माँ ने सुनाई बेटी के समर्पण की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो