scriptUP Weather: 36 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी, चल सकती है धूलभरी आंधी, जानें IMD का ताजा अलर्ट | Up weather alert for may 19 clouds rain and strong dust storm expected in 35 district | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: 36 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी, चल सकती है धूलभरी आंधी, जानें IMD का ताजा अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 36 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 21 मई से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिससे बारिश की गतिविधियां और भी तेज हो सकती हैं।

प्रयागराजMay 19, 2025 / 05:35 pm

Krishna Rai

Rainfall Alert
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के असर से रविवार को आगरा, मथुरा सहित कई जिलों में बारिश हुई, वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज धूल भरी आंधी चली। आज 19 मई को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

संबंधित खबरें

 36 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज 36 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 21 मई से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिससे बारिश की गतिविधियां और भी तेज हो सकती हैं। 

20 से 24 मई के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश 

20 से 24 मई के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तेज हवा के झोंके भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर बाकी जगहों पर तापमान सामान्य रहेगा। अगले पांच दिनों तक ज्यादा गर्मी या ठंडक होने की उम्मीद नहीं है, यानी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

इन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना

सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संत कबीर नगर,  श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं सहित आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: 36 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी, चल सकती है धूलभरी आंधी, जानें IMD का ताजा अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो