जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
अब जब 16 मई को उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब सुरक्षा एजेंसियां उसके प्रयागराज दौरे की जांच में जुट गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ज्योति के प्रयागराज आने की कोई ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर हर पहलू की जांच की जा रही है।
‘हर गतिविधि की गहराई से जांच की जा रही है’
महाकुंभ एक बहुत ही संवेदनशील धार्मिक आयोजन होता है, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत और विदेशी नागरिक आते हैं। ऐसे में ज्योति का इस मौके पर प्रयागराज आना संदेह की नजर से देखा जा रहा है। फिलहाल खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति ने प्रयागराज और महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किसी खास मकसद से तो नहीं किया था। उसकी हर गतिविधि की गहराई से जांच की जा रही है।
यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था वीडियो
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ने प्रयागराज दौरे के दौरान महाकुंभ से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो को उसने अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ पर अपलोड किया जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोमवार रात तक इस वीडियो के 2.04 लाख व्यू और करीब 2.7 हजार लाइक्स थे। ज्योति ने यह वीडियो 12 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया था। इससे पहले, 9 दिसंबर 2024 को वह वाराणसी भी गई थी। वहां का सफर उसने नई दिल्ली से एक लग्जरी बस के जरिए किया था और वाराणसी यात्रा का वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था।