scriptयूपी में डे लाइट एनकाउंटर…STF ने एक लाख के इनामी ज्ञान पासी को मार गिराया, चार दिन में यूपी पुलिस का चौथा एनकाउंटर | Daylight encounter in UP… STF killed Gyan Pasi, who was carrying a bounty of Rs 1 lakh, fourth encounter of UP police in four days | Patrika News
बाराबंकी

यूपी में डे लाइट एनकाउंटर…STF ने एक लाख के इनामी ज्ञान पासी को मार गिराया, चार दिन में यूपी पुलिस का चौथा एनकाउंटर

बुधवार को बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ सोनू पासी गैंग का मुख्य शूटर ज्ञान पासी मारा गया। गोंडा जिले में इसका आतंक फैला था। ज्ञानचंद्र पासी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पासी गैंग के लीडर सोनू पासी का मंगलवार को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था।

बाराबंकीMay 21, 2025 / 08:51 pm

anoop shukla

बाराबंकी में बुधवार को दिन में पुलिस और STF की टीम ने कुख्यात एक लाख के इनामी ज्ञान पासी को मार गिराया। बता दें कि ज्ञान पासी मंगलवार को एनकाउंटर में मारे गए सोनू पासी का खास शूटर था और वह गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार था। क्राइम की कुंडली खुलने पर ज्ञात हुआ कि करीब 70 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गोरखपुर जोन के ADG द्वारा ज्ञान पासी पर एक लाख का इनाम भी घोषित हो चुका था। पुलिस ने मंगलवार को ही इसके गैंग लीडर सोनू पासी को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें

वाराणसी एनकाउंटर : संकटमोचन मंदिर के महंत के तीन कर्मचारी घायल, पुलिस ने चोरी का किया खुलासा…छह कर्मचारी गिरफ्तार

गैंग लीडर सोनू पासी के एनकाउंटर के दूसरे दिन ज्ञान का एनकाउंटर

ज्ञान पासी गोंडा जिले के मदनवापुर परसपुर का रहने वाला था, उसने बीते 24 अप्रैल को चोरी की वारदात के दौरान उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नी पुरवा गांव में एक युवक की हत्या कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने मंगलवार 20 मई को एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी को मार गिराया था।

गोंडा के करनैल गंज में कई वर्षों से फैला रखा था आतंक

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2002 में ज्ञान पासी ने अपराधी की दुनिया में पहला मर्डर लश्करी यादव निवासी पूरे लाली गांव का किया था। पुलिस ने बाद में मुठभेड़ में इसके भाई ननकू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया था।2016 में ज्ञान चंद्र पासी ने गोंडा में बालमाचार गांव के निवासी शिवकुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वर्ष 2020 में जेल में रहते हुए उसने भोलीलाल गांव के कृष्ण प्रताप सिंह को लेटर भेजकर फिरौती की मांग की थी। वर्ष 2020 में करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपने गिरोह को सक्रिय कर दिया और वारदात करने लगा था।

Hindi News / Barabanki / यूपी में डे लाइट एनकाउंटर…STF ने एक लाख के इनामी ज्ञान पासी को मार गिराया, चार दिन में यूपी पुलिस का चौथा एनकाउंटर

ट्रेंडिंग वीडियो