अलग-अलग पदों पर हो रही है भर्ती
एसएससी के ताजा भर्ती कैलेंडर के अनुसार, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे पहले कांस्टेबल पुरुष पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद हेड कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पुरुष एवं महिला के पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।
जून 2025 में आठ अलग-अलग भर्तियां निकाली थीं
इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया उसी समय शुरू होगी, जब-जब संबंधित भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और आवेदन तिथि के पहले जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। गौरतलब है कि इससे पहले एसएससी ने जून 2025 में आठ अलग-अलग भर्तियां निकाली थीं, जिनमें एमटीएस-हवलदार, जूनियर इंजीनियर और सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 जैसी भर्तियां शामिल थीं।