scriptप्रयागराज एक्सप्रेस में GRP सिपाही की शर्मनाक करतूत, वीडियो वायरल होने पर निलंबित | Prayagraj express molestation case grp constable suspended after viral video | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP सिपाही की शर्मनाक करतूत, वीडियो वायरल होने पर निलंबित

प्रयागराज एक्सप्रेस में 14 अगस्त की रात बड़ी घटना सामने आई। सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता पर महिला यात्री से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

प्रयागराजAug 22, 2025 / 09:46 pm

Krishna Rai

CG News: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 सटोरिए गिरफ्तार, 27,230 रुपए और सट्टा पट्टी जब्त..(photo-patrika)

CG News: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 सटोरिए गिरफ्तार, 27,230 रुपए और सट्टा पट्टी जब्त..(photo-patrika)

दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में 14 अगस्त की रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता पर महिला यात्री से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब घटना का 51 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में सिपाही युवती से हाथ जोड़कर माफी मांगता और नौकरी बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है।

आरक्षित सीट पर सो रही थी महिला 

जानकारी के मुताबिक, युवती अपनी आरक्षित सीट पर सो रही थी। तभी देर रात सिपाही आशीष वहां पहुंचा और उसने गलत हरकत की। युवती के जागते ही उसने चिल्लाकर विरोध किया और मोबाइल पर पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। यात्रियों के जागने पर सिपाही डर गया और रोते हुए बार-बार माफी मांगने लगा।

ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायत

महिला यात्री ने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी। यह वीडियो व्हाट्सऐप, फेसबुक और एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सिपाही की हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और उसकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। इस घटना से जीआरपी की छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP सिपाही की शर्मनाक करतूत, वीडियो वायरल होने पर निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो