scriptअवैध संबंध के शक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर मिला | Former Zila Panchayat Member Missing for Five Days Found Murdered in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

अवैध संबंध के शक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर मिला

प्रयागराज के कौड़िहार क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को बमरौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर फेंक दिया।

प्रयागराजAug 29, 2025 / 10:13 pm

Krishna Rai

रणधीर यादव

रणधीर यादव

प्रयागराज के कौड़िहार क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को बमरौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर फेंक दिया। शव ट्रेन की चपेट में आने से कई टुकड़ों में बंट गया और पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात शव के तौर पर पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है। हत्या की वजह अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है।

देर रात तक नहीं लौटे थे घर

22 अगस्त की शाम रणधीर यादव अपनी स्कॉर्पियो से घर से निकले थे और देर रात तक नहीं लौटे। पत्नी बबली यादव, जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं, ने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की कई टीमों ने तलाश शुरू की। इस दौरान रणधीर की स्कॉर्पियो चित्रकूट में लावारिस हालत में मिली। 25 अगस्त को बबली ने पुलिस को तहरीर देकर उदय यादव और राम सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया। जांच में पता चला कि रणधीर, राम सिंह के साथ स्कॉर्पियो में था। दोनों ने रास्ते में एक ढाबे से खाना और शराब ली। इसके बाद राम सिंह, सुजीत और विजय रणधीर को मलाक हरहर, फाफामऊ ले गए और वहीं उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

शव फेंकने के बाद खुला राज

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बमरौली रेलवे स्टेशन आउटर पर फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा किया। इसके बाद मुख्य आरोपी उदय यादव की सास लीला यादव को भी हिरासत में लिया गया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रणधीर और उदय यादव की पत्नी के बीच नज़दीकी संबंध थे। यह बात उदय और उसके ससुराल वालों को पता चल गई थी। इसी बीच 11 जुलाई को उदय की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद उदय ने बदला लेने के लिए रणधीर की हत्या की साजिश रची। पुलिस का कहना है कि इस साजिश में उदय ने अपनी सास, भाई विजय, साथी राम सिंह और सुजीत सहित कई लोगों को शामिल किया। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी उदय यादव की तलाश कर रही है।

Hindi News / Prayagraj / अवैध संबंध के शक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर मिला

ट्रेंडिंग वीडियो