तरुण गाबा का लखनऊ ट्रांसफर, जोगिंदर कुमार को प्रयागराज की कमान अब तक प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस तरुण गाबा को आईजी लखनऊ रेंज बना दिया गया है। उनकी जगह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जोगिंदर कुमार को प्रयागराज भेजा गया है। जोगिंदर कुमार अभी तक आईजी कानपुर के पद पर तैनात थे और अब वे प्रयागराज में कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
प्रशासनिक मजबूती और तेज कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं जोगिंदर कुमार आईपीएस जोगिंदर कुमार को सख्त और प्रोफेशनल अफसरों में गिना जाता है। कानपुर में उनकी पोस्टिंग के दौरान अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग के कई मामलों में उन्होंने सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया है। अब उनकी नियुक्ति प्रयागराज जैसे संवेदनशील शहर में की गई है, जहां हाल के महीनों में कई अहम घटनाएं हुई हैं।
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला योगी सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में यह स्पष्ट किया गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक क्षमता को और बेहतर करने के लिए किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए अफसरों की तैनाती से जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।