सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
वहीं पश्चिमी यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी सात दिनों के लिए भी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। 12 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। 13 से 15 अगस्त तक पश्चिमी यूपी के कई इलाकों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
16 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?
16 अगस्त को दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं। 17 और 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक बनी रह सकती है।