scriptPratapgarh: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर दो सगे भाई बहन समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम | Patrika News
प्रतापगढ़

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर दो सगे भाई बहन समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार की तीन बच्चों की मौत से परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

प्रतापगढ़Apr 27, 2025 / 07:23 pm

Mahendra Tiwari

Pratapgarh news

घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। तालाब में डूब कर एक ही परिवार के तो सगे भाई और बहन समेत तीन की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर जहां बुरा हाल है वही इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार की व्यथा को देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ जाते हैं।

संबंधित खबरें

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर परसुपुर के रहने वाले तीन बच्चे घर से थोड़ी दूर पर स्थित तालाब में स्नान करने गए थे। नहाते वक्त तीन सगे भाई बहनों की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। जिनकी पहचान नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली मधुपुर वार्ड के रहने वाले तीन बच्चे केसरी 7 वर्ष, कुकी, 6 वर्ष और खुशी 10 वर्ष तीनों सगे भाई बहन हैं। तीनों रविवार को तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गए। साथ में नहा रहे अन्य बच्चों की चीख- पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल था। वही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हर किसी की आंखें यह दृश्य देखकर नम हो गई। एक झटके में एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया।
यह भी पढ़ें

Basti: पहली पत्नी और बेटी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की कर दी हत्या, ये वजह निकलकर आई सामने, सन्न रह गई पुलिस

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबकर दो सगे भाई बहन समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो