शहर में शोक की लहर
नंदकुमार वर्मा की अंतिम यात्रा उनके निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मुक्तिधाम के लिए निकली। इस यात्रा में भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने बताया कि 90 के दशक में नंदकुमार वर्मा भाजपा के शहर में प्रमुख चेहरे थे। उन्होंने मजदूरों के हितों के लिए आंदोलन किए थे।
कई पदों का दायित्व संभाला
नंदकुमार वर्मा बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के साथ ही जनपद सदस्य भी रहे और भाजपा पीथमपुर के नगर महामंत्री का पद भी संभाला। उनके निधन से पूरे शहर में शोक की लहर है। सीएम डॉ मोहन यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष, श्री नंदकिशोर जी वर्मा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह वज्रपीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।