ऑस्ट्रेलिया ने खेले थे 6 मैच
दरअसल 1989 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज में 3,877 बना दिए थे। 6 टेस्ट मैचों की यह सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 57.86 की औसत से रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3,809 रन बनाए थे और शुभमन गिल एंड कंपनी 69 रन और बना लेती तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन जाती। आस्ट्रेलिया ने 1989 में 6 मैचों की सीरीज में 3,877 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले और अगर एक मैच और खेल लेती या अगर एक मैच और होता तो जाहिर सी बात है यह रिकॉर्ड भी टूट जाता। अगर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इंग्लैंड का नाम तीसरे स्थान पर आता है। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3,757 रन बनाए थे।
चौथे स्ठान पर भी ऑस्ट्रेलिया का नाम है। उन्होंने एशेज सीरीज में 3,641 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया का ही नाम है, जहां उन्होंने 1924-25 में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3,630 रन बनाए थे। तब 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी, अब एशेज सीरीज में 6 मैच खेले जाते हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के 5 टॉप बल्लेबाज
आपको बता दें कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। गिल ने इस सीरीज की 10 पारियों में 754 रन बनाए और उनका औसत 75.40 रहा। जो रूट इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 9 पारियों में 537 रन बनाए। टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने 532, तो दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए। हैरी ब्रूक 481 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया।