scriptअगर खाते में गलती से आ जाएं अरबों रुपये तो बैंक और पुलिस क्या करती है? जानिए पूरी प्रक्रिया | If billions of rupees accidentally come into the account, what do the bank and the police do? Know the whole process | Patrika News
Patrika Special News

अगर खाते में गलती से आ जाएं अरबों रुपये तो बैंक और पुलिस क्या करती है? जानिए पूरी प्रक्रिया

Bank Transaction: अगर बैंक अकाउंट में अचानक अरबों रुपये आ जाएं, तो क्या वाकई ये सौभाग्य है या आने वाली मुसीबत की दस्तक?

लखनऊAug 07, 2025 / 08:41 pm

Aman Pandey

Bank,fraud,Transaction,Utility News, billions of rupees suddenly credited, billions of rupees suddenly credited in your account, cyber fraud, bank rules, bank policy

अगर बैंक अकाउंट में अचानक अरबों रुपये आ जाएं तो क्या होगा। जानें पूूरी प्रकिया।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में रहने वाले युवक विनय के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उसने जब अपना कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। स्क्रीन पर उसे 37 अंकों की रकम दिख रही थी-यानी 10 लाख करोड़ से ज्यादा। सोशल मीडिया पर विनय ने इसका स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसके बाद बैंक ने तुरंत उसका खाता फ्रीज कर दिया।
लेकिन यह अकेला मामला नहीं है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में भी एक व्यक्ति के खाते में 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये गलती से ट्रांसफर हो गए थे। कुछ ही समय में बैंक ने इस खाते को भी सील कर दिया। तो सवाल उठता है- अगर आपके खाते में भी गलती से अरबों रुपये आ जाएं, तो बैंक और पुलिस क्या करती है? आइए जानते हैं…
Bank,fraud,Transaction,Utility News, billions of rupees suddenly credited, billions of rupees suddenly credited in your account, cyber fraud, bank rules, bank policy

बैंक का पहला कदम: ट्रांजैक्शन को ‘फ्लैग’ करना

जब किसी खाते में असामान्य रूप से बड़ी रकम आती है, तो बैंक का ऑटोमैटिक सिस्टम इस ट्रांजेक्शन को संदिग्ध के रूप में चिह्नित कर देता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से टेक्निकल होती है, जो सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई है। ऐसे ट्रांजेक्शन की जांच तुरंत शुरू हो जाती है। बैंक की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम या साइबर सुरक्षा इकाई पता लगाती है कि पैसा कहां से और क्यों आया।

खाता हो जाता है फ्रीज

जैसे ही ट्रांजेक्शन संदिग्ध पाया जाता है। उससे संबंधित व्यक्ति का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है। खाते से किसी भी तरह की निकासी, ट्रांसफर या उपयोग पर रोक लग जाती है।
Bank,fraud,Transaction,Utility News, billions of rupees suddenly credited, billions of rupees suddenly credited in your account, cyber fraud, bank rules, bank policy

क्या पुलिस कर सकती है गिरफ्तारी?

अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है, तो जवाब है, हां। अगर व्यक्ति जानता है कि ये पैसे उसके नहीं हैं, फिर भी वह उन्हें खर्च करने या निकालने की कोशिश करता है या जानबूझकर चुपचाप बैठा रहता है तो यह क्रिमिनल मिसएप्रोप्रिएशन यानी अपराधिक रूप से धन के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है।

Hindi News / Patrika Special / अगर खाते में गलती से आ जाएं अरबों रुपये तो बैंक और पुलिस क्या करती है? जानिए पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो