scriptINDIA Vs NDA : 7 अगस्त को राहुल गांधी के बंगले पर बिछेगी कौन सी नई सियासी बिसात? | INDIA Vs NDA : On 7th August a new political chessboard will be laid out over dinner at 5 Sunhari Bagh, Delhi | Patrika News
Patrika Special News

INDIA Vs NDA : 7 अगस्त को राहुल गांधी के बंगले पर बिछेगी कौन सी नई सियासी बिसात?

India Block Vs NDA Dinner Diplomacy : बिहार में लाखों वोटरों का नाम कटने से विपक्ष अब नई रणनीति बनाने पर काम शुरू करेगा।

पटनाAug 04, 2025 / 05:02 pm

Ashish Deep

राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी

India Block Vs NDA Dinner Diplomacy : राहुल गांधी ने 7 अगस्त को विपक्षी दलों को अपने यहां शानदार डिनर पर बुलाया है। ANI

India Block Vs NDA Dinner Diplomacy : India ब्लॉक 7 अगस्त को दिल्ली में अहम बैठक करने वाला है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 7 अगस्त की शाम को दिल्ली में एक गेट टुगेदर रखा गया है, जिसमें India Block के सारे नेता मौजूद रहेंगे। यह डिनर राहुल गांधी के बंगले 5 सुनहरी बाग, दिल्ली में होगा। इसमें एनडीए के खिलाफ मौजूदा रणनीति के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन (SIR) प्रोसेस पर चर्चा होगी।

क्या हो सकती है आगे की रणनीति?

जानकार बताते हैं कि बिहार के बाद चुनाव आयोग ने पूरे देश में मतदाता सूची का Special Intensive Revision (SIR) कराने का ऐलान किया है। बिहार में यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के ठीक पहले शुरू की गई और एक महीने में इसे झटपट निपटाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया में 65 लाख वोटर बाहर हो गए। ऐसी स्थिति में वोटर लिस्ट कितनी दुरुस्त है, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 1 जनवरी 2024 तक देश में 96.88 करोड़ योग्य मतदाता थे। ऐसे में पूरी देश में SIR से वोटरों की इतनी बड़ी तादाद पर असर पड़ना लाजमी है और जिन सीटों पर सियासी दलों के जमे-जमाए वोटर हैं, उनके नाम कटने से चुनाव में उसकी दावेदारी पर असर पड़ेगा।

महागठबंधन का एक ही सवाल-अभी SIR क्यों?

महागठबंधन के नेता संसद, विधानसभा से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रहे हैं और यही सवाल कर रहे हैं कि इस SIR को बिहार चुनाव से ठीक पहले ही क्यों कराया गया? इसे 2024 में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी कराया जा सकता था लेकिन चुनाव आयोग ने आननफानन में पूरी प्रक्रिया निपटा दी और 65 लाख वोटरों के नाम हटा दिए। इनमें 22 लाख मृत हैं पर बाकी का क्या? चुनाव आयोग का कहना है कि 35 लाख वोटर स्थायी तौर पर दूसरे शहर या राज्य में रहने चला गया है और 7 लाख कई जगह रजिस्टर पाया गया। यानी 42 लाख वोटर का कुछ अता-पता नहीं है और न ही उन्हें इतना समय मिला कि वे दावा कर पाएं।

2026-27 में कई राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

जानकारों के मुताबिक 2026-27 में पश्चिम बंगाल, यूपी समेत कई बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और SIR प्रक्रिया होने के बाद वहां भी वोटरों की संख्या में कमी आना तय है, इस कारण ही India Block एक देशव्यापी रणनीति बनाने की तैयारी कर रहा है ताकि इस चुनौती का माकूल जवाब दिया जा सके।

5 अगस्त को बेंगलुरु में होगा प्रदर्शन

वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास बना रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 5 अगस्त को बेंगलुरु में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर गलत कृत्यों को उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि कई वोटरों का नाम जानबूझकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है। यह मतदाताओं के साथ अन्याय है। हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह SIR के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। चुनाव आयोग लगातार लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।

चुनाव आयोग से तटस्थ भूमिका की उम्मीद : वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने कहा कि हम चुनाव आयोग से तटस्थ भूमिका की उम्मीद करते हैं लेकिन वह लगातार इसकी अवहेलना कर रहा है और पक्षपाती रवैया अख्तियार किए हुए है। जब मतदाताओं का नाम जानबूझकर लिस्ट से काट दिया जाएगा तो कोई कैसे उम्मीद कर सकता है कि देश में लोकतंत्र सुरक्षित है? हम इसके खिलाफ 5 अगस्त को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेंगे और चुनाव आयोग के गलत कृत्यों को उजागर करेंगे।

Hindi News / Patrika Special / INDIA Vs NDA : 7 अगस्त को राहुल गांधी के बंगले पर बिछेगी कौन सी नई सियासी बिसात?

ट्रेंडिंग वीडियो