खड़े ट्रक से बस टकराई
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में 5 बच्चे समेत 45 यात्री सवार थे। सभी लोग बिहार से गंगासागर स्नान करने गए थे। गंगा स्नान कर वापस ये लोग बस से बिहार वापस लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर फागुपुर के पास बस खड़े ट्रक से बस जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कई यात्री अंदर फंस गए। इस हादसे में मरने वाले 10 यात्री बिहार के बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 महिला और 8 पुरूष शामिल हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और राहत बचाव कार्य तुरंत ही शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस और अधिकारी
बस को ट्रक से क्रेन की मदद से अलग किया गया। इसके बाद किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। प्रशासन का कहना है कि इस हादसे का मुख्य कारण सड़क पर ट्रक का बिना चेतावनी का खड़ा होना और बस की तेज रफ्तार इस भीषण दुर्घटना की बड़ी वजह है। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा।
मृतक के परिजनों को 2 लाख दिए जायेंगे
वर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है।