तेजस्वी ने डिप्टी सीएम पर लगाया गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव रविवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का दो जगह पर मतदाता पहचान पत्र कैसे बना? तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों वोटर कार्ड में विजय सिन्हा का उनकी उम्र भी अलग-अलग है। उन्होंने आगे कहा कि इससे साफ हो गया कि एसआईआर की पूरी प्रक्रिया फर्जीवाड़ा है।
चुनाव से पूछे सवाल
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कुछ कागजात दिखाते हुए कहा किया कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से ईपीआईसी आईडी नंबर – IAF3939337 है। जबकि पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से इनका ईपीआईसी नंबर – AFS0853341 है। दोनों में उम्र भी अलग अलग है। एक में उम्र है 57 और दूसरे में उम्र है 60। चुनाव आयोग के एप्लिकेशन पर भी ऑनलाइन में यह उपलब्ध है।
तेजस्वी के सवाल का विजय सिन्हा ने दिया जवाब
तेजस्वी के आरोपों के कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा नाम दो जगहों की मतदाता सूची में है। लेकिन इनमें एक जगह पटना से नाम हटाने का आवेदन मैंने दिया हुआ है। मेरे पास इसकी रिसीविंग भी है। दरअसल, अभी मतदाता की फाइनल सूची नहीं आई है, इसकी प्रक्रिया चल ही रही है। इस कारण से मेरा नाम दो जगह पर दिख रहा है। मतदाता सूची अपडेट होने पर यह ठीक हो जायेगा। डिप्टी सीएम ने अपने उम्र पर खड़े हुए विवाद पर कहा कि सर्टिफिकेट के मुताबिक 58 साल है जो कि सही है।