scriptPM Kisan Yojana: बिहार के 76 लाख किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आयेगा खाते में पैसा | PM Kisan Yojana 20th Installment Know when it will come in your account | Patrika News
पटना

PM Kisan Yojana: बिहार के 76 लाख किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आयेगा खाते में पैसा

PM Kisan 20th Installment: 18 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित हैं। कहा जा रहा कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का  20वीं किस्त  पीएम बिहार से ही ट्रांसफर कर सकते हैं। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त भी बिहार के भागलपुर से ट्रांसफर किया था। 

पटनाJul 06, 2025 / 06:03 pm

Rajesh Kumar ojha

PM Kisan Yojana 20th Installment

18 जुलाई को जारी हो सकती है 20वीं किस्त (Photo-Patrika)

PM Kisan Yojana पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। 18 जुलाई को पीएम किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त किसानों के खाते में आ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को बिहार दौरा प्रस्तावित है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, बीजेपी के सूत्रों का कहना है पीएम 18 जुलाई को बिहार आयेंगे।

संबंधित खबरें

18 जुलाई को पीएम कर सकते हैं पैसा ट्रासंफर

पीएम मोतिहारी से इस दफा किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं। पीएम मोदी इससे पहले भागलपुर से 24 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर किया था। इसी प्रकार पिछले महीने जून में पीएम मोदी बिहार के सीवान से ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का पैसा ट्रांसफर किया था। इसको लेकर यह उम्मीद किया जा रहा है कि पीएम मोतिहारी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं।

पीएम मोदी का बिहार दौरा

प्रधानमंत्री मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं। 9 जुलाई को वो भारत आ रहे हैं। पीएम का बिहार के मोतिहारी में 18 जुलाई को कार्यक्रम प्रस्तावित है। कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन बिहार को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं। पीएम एक साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

19वीं किस्त भी बिहार से हुई थी ट्रांसफर

पीएम किसान निधि का पैसा प्रधानमंत्री मोदी खुद ही ट्रांसफर करते हैं। इसलिए यह संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि पीएम मोतिहारी दौरा के समय किसानों के लिए गुड न्यूज लेकर आए। इससे पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को भागलपुर से करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। जबकि पीएम किसान की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर, 2024 को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से ट्रांसफर किया था। इसी प्रकार पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त पीएम मोदी ने वाराणसी से, 16वीं किस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से और 15वीं किस्त झारखंड के खूंटी से ट्रांसफर किया था।

बिहार में कितने किसान पात्र हैं

बिहार में 76 लाख 12 हजार 642 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा पैसा आयेगा। लेकिन, जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है। केंद्र सरकार बार-बार इसे करने के लिए कह रही है। जो लोग पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है वे तत्काल करा लें। इसके साथ ही अपना फार्म भी रजिस्ट्रेशन करा लें। जो ऐसा नहीं करायेंगे उनका पैसा रूक जायेगा। उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

कब-कब मिलते हैं पैसा

प्रत्येक साल पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक खातों में केंद्र सरकार द्वारा डाल दी जाती है।

पैसा नहीं आए तो ऐसे करें चेक

  1. https://pmkisan.gov.in/) अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें।
  2. हेल्पलाइन: 011-23381092, 155261 (Toll-free)
  3. गड़बड़ी की शिकायत: pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करें।

Hindi News / Patna / PM Kisan Yojana: बिहार के 76 लाख किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आयेगा खाते में पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो