खान सर ने कहा-सपना है कि किसी गरीब को इलाज के लिए शहर ना भागना पड़े। ANI
Khan Sir news : यूट्यूबर और शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अब बिहार में मेडिकल क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल करने जा रहे हैं। सावन के अंतिम सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वे हर बड़े त्योहार पर एक नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत करेंगे, जिसकी शुरुआत हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलने से होगी।
शिवभक्त की तरह माथे पर तिलक लगाए खान सर ने बताया कि ये सेंटर और ब्लड बैंक पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक से लैस होंगे। इसके लिए मशीनें जर्मनी और जापान से मंगाई जा रही हैं ताकि इलाज की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।
डायलिसिस का औसतन खर्च करीब 4,000 आता है
उन्होंने बताया कि एक बार की डायलिसिस का औसतन खर्च करीब 4,000 आता है और कई मरीजों को महीने में 50,000 तक खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में गांव-कस्बों के लोग इलाज के लिए पटना ना आएं, इस मकसद से वे कम खर्च में उच्च गुणवत्ता की सुविधा देना चाहते हैं।
उनकी योजना के मुताबिक, हर प्रमुख त्योहार पर एक नई स्वास्थ्य सुविधा शुरू की जाएगी: नवरात्रि : अत्याधुनिक तकनीक से लैस ब्लड बैंक की शुरुआत की जाएगी ताकि समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
दिवाली : एक निजी लेकिन सरकारी दरों पर इलाज और दवाएं देने वाला आधुनिक अस्पताल खोला जाएगा। छठ पर्व : डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत होगी, जहां सभी जरूरी जांचें अत्याधुनिक जर्मन मशीनों से की जाएंगी।
देशभर के युवाओं में खासे लोकप्रिय
खान सर ने कहा कि हम पढ़ाई के क्षेत्र में जो कुछ कर पाए, अब उसी भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में उतर रहे हैं। सपना है कि किसी गरीब को इलाज के लिए शहर ना भागना पड़े। गौरतलब है कि खान सर अपने पढ़ाने के जोशीले अंदाज के कारण देशभर के युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। अब वे स्वास्थ्य सेवा में भी नया अध्याय जोड़ने जा रहे हैं। उनकी यह पहल बिहार के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी।
Hindi News / Patna / खान सर अब मेडिकल सेक्टर में भी करेंगे कमाल, जानिए त्योहारों पर क्या करेंगे धमाल