कैसा रहेगा अगला सात दिन
मौसम विभाग अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि भारी या अति भारी बारिश का अलर्ट अभी नहीं है। लेकिन, खगड़िया, मुंगेर, बांका, बक्सर, कैमूर व आसपास के कई जिलों में ठनका गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
पटना समेत आसपास के क्षेत्रों को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट शेयर करते हुए कहा कि शहर का मौसम सामान्य रहेगा। बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। वहीं चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत आसपास के कुछ जिलों में ठनका गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
21 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त को किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूरे बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
जल जमाव को लेकर सड़क पर उतरे लोग
पटना में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके कारण उनका जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को दानापुर के लोग सड़क पर उतर गए। उनका कहना है कि रोड से ऊंचा नाला बनने के कारण पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है, जिससे पूरे इलाके में गंदा पानी भरा रहता है। आक्रोशित भीड़ ने रास्ते से गुजर रहे पंचायती राज मंत्री के काफिले को करीब आधा घंटा जाम में रोक कर अपनी समस्या बताया और इसके समाधान करने की मांग की। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि लेखा नगर में हर साल बारिश में जल जमाव होता है। लेकिन, जल निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अनामिका सिंह पटेल भी मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। नप ईओ पंकज कुमार ने बताया कि जल निकासी के लिए पंपिग सेट मोटर पंप लगाकर युद्ध स्तर पर जल निकासी किया जा रहा है।