1 मार्च 2025 को होनी थी शादी
पन्ना जिले के अमरी थाना इलाके के गुनौर के रहने वाले घसोटी पटेल ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता किटहा थाना बृजपुर के रहने वाले डीलन पटेल के बेटे आकाश पटेल के साथ तय हुआ था। दहेज में 11 लाख रुपए देना तय हुआ था और दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी की तारीख 1 मार्च 2025 तय की गई थी। घर में खुशियों का माहौल था। शादी के कार्ड छपवाकर रिश्तेदार, परिचितों को बांटे जा चुके थे, रसोईया, टेंट सहित अन्य व्यवस्था के लिए एडवांस भी दिया जा चुका था तभी दूल्हे के पिता डीलन ने एक दिन घर बुलाया और कहा कि जमीन की रजिस्ट्री कराना है। पांच लाख रुपए कम पड़ रह हैं, आप दे दो तो रजिस्ट्री हो जाएगी। 21 लाख दहेज मांगा, तोड़ी शादी
दुल्हन के पिता घसोटी ने रिश्तेदार और अन्य लोगों से पैसों का बंदोबस्त कर होने वाली समधी को 5 लाख रूपये दे दिए। इसके कुछ दिन बाद डीलन ने कॉल कर लक्ष्मीपुर बुलाया । कार में उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी ने कहा हमारे बेटे से शादी करना है तो तुम्हें 21 लाख रुप दहेज में देना होगा। घसोटी ने बताया उसने खूब हाथ पैर जोड़े मिन्नतें की कि वो इतने पैसे नहीं दे पाएगा। तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया और शादी तोड़ दी। बाद में रजिस्ट्री के लिए दिए पांच लाख और तैयारियों में खर्च हुआ करीब डेढ़ लाख रूपए मांगा तो वो भी देने से मना कर दिया।
‘शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई’
दुल्हन के पिता घसोटी का आरोप है कि उन्होंने पुलिस थाना गुनौर में शिकायत दर्ज कराई । वीडियो-फाटो भी उपलब्ध कराए पर कार्रवाई तो दूर पूछताछ तक नहीं की गई। फिर उसने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन वहां भी अनसुना कर दिया गया। घसोटी का कहना है कि दूल्हे का पिता डीलन समाज का रसूखदार और पैसे वाला है। इस वजह से पुलिस भी कार्रवाई करने की बजाए बचाने में जुटी है। वहीं इस मामले पर एसपी साई कृष्णा एस थोटा का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।