ये भी पढ़े
– खौफनाक मंजर … महिला को जबड़े में दबाकर ले गया, दर्दनाक मौत
भारी वस्तु से हमले के कारण मौत की आशंका
पुलिस के अनुसार किसी भारी वस्तु से वार करने से युवक की मौत हुई होगी। युवक का शव घर में चार पाई पर पड़ा हुआ था। घटना की रात में युवक, उसकी पत्नी व बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में उसके माता-पिता सो रहे थे।
सुबह 11 बजे तक दरवाजे नहीं खुले तो जाकर देखाः
युवक के माता-पिता ने बताया, सुबह 11 बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माता-पिता ने कमरे में जाकर देखा। जहां बेटे की लाश खून से लतपथ पड़ी हुई थी। इसके बाद डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना मिली। थाना प्रभारी संतोष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार घटना लगभग बारह से दो बजे के बीच की बताई जा रही है।
दो बच्चों की मां के साथ किया था दूसरा विवाह
पुलिस के अनुसार, युवक नन्नू ने दो माह पहले 28 मई 2025 को ही शादी की थी। जिस महिला से शादी हुई थी उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है। पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है। पुलिस लापता पत्नी और उसके दोनों बच्चों की तलाश कर रही है। प्रथम दृष्ट्या मृतक के सर पर किसी भारी चीज के हमले से मौत की आशंका है। पत्नी एवं बच्चों के मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है।- आर एम द्विवेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी