scriptदो महीने पहले ही दो बच्चों की मां से शादी, पति की हत्या, पत्नी-बच्चे गायब | Married a mother of two children just two months ago, husband murdered, wife and children missing | Patrika News
पन्ना

दो महीने पहले ही दो बच्चों की मां से शादी, पति की हत्या, पत्नी-बच्चे गायब

MP News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बघवार कला में भारी वस्तु से हमला कर युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक की हत्या के बाद से उसकी पत्नी और बच्चे गायब है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पन्नाJul 12, 2025 / 11:57 am

Avantika Pandey

mp news

mp news (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बघवार कला में भारी वस्तु से हमला कर युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक की हत्या के बाद से उसकी पत्नी और बच्चे गायब है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र (35) की लाश उसके कमरे में मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे भी रात से ही गायब है।
ये भी पढ़े– खौफनाक मंजर … महिला को जबड़े में दबाकर ले गया, दर्दनाक मौत

भारी वस्तु से हमले के कारण मौत की आशंका

पुलिस के अनुसार किसी भारी वस्तु से वार करने से युवक की मौत हुई होगी। युवक का शव घर में चार पाई पर पड़ा हुआ था। घटना की रात में युवक, उसकी पत्नी व बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में उसके माता-पिता सो रहे थे।

सुबह 11 बजे तक दरवाजे नहीं खुले तो जाकर देखाः

युवक के माता-पिता ने बताया, सुबह 11 बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माता-पिता ने कमरे में जाकर देखा। जहां बेटे की लाश खून से लतपथ पड़ी हुई थी। इसके बाद डायल 100 पर पुलिस को इसकी सूचना मिली। थाना प्रभारी संतोष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार घटना लगभग बारह से दो बजे के बीच की बताई जा रही है।

दो बच्चों की मां के साथ किया था दूसरा विवाह

पुलिस के अनुसार, युवक नन्नू ने दो माह पहले 28 मई 2025 को ही शादी की थी। जिस महिला से शादी हुई थी उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है। पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है। पुलिस लापता पत्नी और उसके दोनों बच्चों की तलाश कर रही है।
प्रथम दृष्ट्या मृतक के सर पर किसी भारी चीज के हमले से मौत की आशंका है। पत्नी एवं बच्चों के मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है।- आर एम द्विवेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी

Hindi News / Panna / दो महीने पहले ही दो बच्चों की मां से शादी, पति की हत्या, पत्नी-बच्चे गायब

ट्रेंडिंग वीडियो