scriptपाली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पत्नी और युवक पर जताई हत्या की आशंका | Young man dies under suspicious circumstances in Pali | Patrika News
पाली

पाली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पत्नी और युवक पर जताई हत्या की आशंका

शहर के मंडिया रोड स्थित शेखों की ढाणी में शनिवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के भाई ने सदर थाने में रिपोर्ट दी।

पालीMay 12, 2025 / 04:03 pm

Kamlesh Sharma

पाली। शहर के मंडिया रोड स्थित शेखों की ढाणी में शनिवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के भाई ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें मृतक की पत्नी व एक युवक पर हत्या करने की आशंका जताई। रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने बताया कि रोहट थाना क्षेत्र के राणा गांव निवासी भीमा खान पुत्र हुसैन खान ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई खीमा खान (35) अपनी पत्नी भीमा बानो और तीन बच्चों के साथ शेखों की ढाणी में रहता था। दोनों पति-पत्नी फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। रिपोर्ट में बताया कि 10 मई रात को खीमा का अपने घर में संदिग्धावस्था में मिला। उसे बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

डूंगरपुर में दर्दनाक हादसा: भांजी की गोद भराई में जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत, भाई घायल

आरोप है कि घटना के समय मृतक की पत्नी भीमा बानो और उसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाला परिचित नागौर निवासी प्रकाश मेघवाल भी घर पर था। रिपोर्ट में उन्होंने दोनों पर मृतक खीमा खान की हत्या करने की आशंका जताई। पुलिस ने रविवार को मामला दर्जकर जांच शुरू की। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों के साथ समाज के लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / पाली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पत्नी और युवक पर जताई हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो