फुट ओवरब्रिज पर होगा प्रवेश द्वार
नए भवन के डिजाइन में रेलवे स्टेशन का प्रवेशद्वार फुट ओवरब्रिज के पास होगा। वर्तमान सुभाष सर्किल से अंदर जाने वाले मार्ग को निकासी के लिए रखा गया है। इन दोनों मार्ग पर डीआरएम ने गोल गुम्बद वाले गेट बनाने को कहा। जो हर स्टेशन आने वाले व्यक्ति के आकर्षण का केन्द्र हो।
रोड को नपवाकर बढ़ाने को कहा
डीआरएम को दिखाएं लेआउट में दक्षिण व उत्तर दिशा की तरफ 3 व 3.50 मीटर की रोड बनाना प्रस्तावित था। उस पर उन्होंने दक्षिण दिशा की तरफ रोड को नपवाकर उस सड़क को पांच मीटर तक चौड़ा करने को कहा। जिससे दो कार आसानी से गुजर सके। ऐसा करने के लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को चौड़े के स्थान पर लम्बा करने को कहा। जिससे सुविधाएं सभी मिले और आवागमन भी बेहतर हो। स्टेशन के दक्षिण दिशा की तरफ बनने वाले मार्ग पर भी कारों के अलावा बसों के रुकने की भी जगह होगी।
पार्किंग की जगह पर होगा रेस्टोरेंट
वर्तमान रेलवे पार्किंग की जगह देखकर उन्होंने कहा कि यह जगह काफी अच्छी है। इसके आगे से ही वाहन गुजरेंगे। इस जगह का उपयोग रेलवे का रेस्टोरेंट बनाने में किया जाए। स्टेशन पर बनने वाले पार्किंग स्थल को भी बड़ा करने को कहा। जिससे अधिक वाहन रखे जा सके।
एक्सीलेंटर होंगे चार
लेआउट में इंजीनियरों ने बताया कि स्टेशन पर दो एक्सीलेटर, एक चढ़ने का व एक उतरने का होगा। इस पर डीआरएम त्रिपाठी ने उनकी संख्या चार करने को कहा। दो चढ़ने व दो उतरने के लिए। स्टेशन पर चार लिफ्ट लगाई जाएगी। वहां महिलाओं, पुरुषों व दिव्यांगों के लिए शौचालय भी अलग-अलग होंगे।
स्टॉफ क्वाटर की संख्या बढ़ाई
लेआउट में स्टॉफ क्वाटर सिर्फ 16 होने पर उन्होंने कहा स्टॉफ कितना है। इस पर पता लगा 50 कार्मिक कार्य कर रहे है। इस पर उन्होंने कहा कि इतने कम क्वाटर से कैसे काम चलेगा। क्वाटरफ़्लेट स्टाइल में 32 बनाए जाए। जिससे कार्मिकों को दिक्कत नहीं हो।
रेलवे ट्रैक होगा ऊंचा
रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक को ऊंचा उठाने को कहा। जिससे पानी का भराव नहीं हो। रेलवे स्टेशन की छत को कम से कम 14 फिट ऊंचा करने को कहा। वहां पर इलेक्ट्रीक व अन्य कार्य भी सीलिंग में करने को कहा। जिससे बाद में भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बोले : एक माह में करेंगे टैंडर उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू करने की स्वीकृति मिल चुकी है। हम इसके लिए एक माह में टैंडर कर वर्क ऑर्डर जारी करने का प्रयास कर रहे है। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद कार्य 18 से 24 माह में पूरा होगा। स्टेशन पर डबल लाइन के लिए उन्होंने कहा कि स्टेशन बनाते समय इतनी जगह छोड़ी जाएगी कि वहां पर डबल रेलवे लाइन आसानी से बिछा सके और स्टेशन पर बदलाव की जरूरत नहीं पड़े।