scriptमंजू के नेत्रों से दो जने देखेंगे जहां, मेडिकल विद्यार्थी देह से पाएंगे ज्ञान, यहां के कॉलेज में 24वां देहदान | Two people will see through Manju's eyes, where medical students will gain knowledge from the body, 24th body donation in the college here | Patrika News
पाली

मंजू के नेत्रों से दो जने देखेंगे जहां, मेडिकल विद्यार्थी देह से पाएंगे ज्ञान, यहां के कॉलेज में 24वां देहदान

मंजू माथुर पत्नी दीनदयाल माथुर के निधन पर उनकी आंखें और देह का दान किया गया।

पालीMay 23, 2025 / 07:34 pm

Suresh Hemnani

मंजू के नेत्रों से दो जने देखेंगे जहां, मेडिकल विद्यार्थी देह से पाएंगे ज्ञान, यहां के मेडिकल कॉलेज में 24वां देहदान

पाली में मंजू माथुर के निधन के बाद मेडिकल कॉलेज में देहदान करते परिजन व रिश्तेदार।

Pali News : पाली मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए देह एक पुस्तक के समान है। मृत्यु के बाद नेत्र किसी और के जीवन में उजाला कर सकते हैं। इसी भाव से शुक्रवार को वृंदावन पार्क पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी मंजू माथुर पत्नी दीनदयाल माथुर के निधन पर उनकी आंखें और देह का दान किया गया।
आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान पाली चेप्टर सचिव केवलचंद कवाड़ ने बताया कि अध्यक्ष हुक्मीचंद मेहता व डॉ. निरेन गर्ग ने मंजू देवी के पुत्र मोहित, सुरभित माथुर से नेत्रदान व देहदान करवाने का आग्रह किया। स्वीकृति पर भंवरलाल सेमलानी, गौतमचंद रांका, हेमन्त चौपड़ा, डॉ. आरके. गर्ग, आई तकनीशियन मुकेश चारण, सहायक महिपालसिंह राठौड़ की सहायता से नेत्रों को दान में प्राप्त कर जयपुर भिजवाया गया। इसके बाद मंजू देवी की देह का मेडिकल कॉलेज में दान किया गया।

कॉलेज में 24वां देहदान

पाली मेडिकल कॉलेज में 24वां देहदान हुआ। यह इस साल का दूसरा है। देहदान से पहले मंजु देवी की पार्थिव देह को हिन्दू सेवा मण्डल की विश्राम शिला तक लाया गया। वहां पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. दिलीपसिंह चौहान, एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. अनूपसिंह गुर्जर, डॉ. गितेश परिहार, डॉ. मनीष बिश्नोई, डॉ. साची तायल, डॉ. अभिमन्यु राठौड़, डॉ. रूखशाद बानो, डॉ. अमित जोशी, डाॅ. अदिति सिंह, डॉ. किरण कंवल, डॉ. सुरेश चौधरी की मौजूदगी में देह दान की गई।

Hindi News / Pali / मंजू के नेत्रों से दो जने देखेंगे जहां, मेडिकल विद्यार्थी देह से पाएंगे ज्ञान, यहां के कॉलेज में 24वां देहदान

ट्रेंडिंग वीडियो