आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान पाली चेप्टर सचिव केवलचंद कवाड़ ने बताया कि अध्यक्ष हुक्मीचंद मेहता व डॉ. निरेन गर्ग ने मंजू देवी के पुत्र मोहित, सुरभित माथुर से नेत्रदान व देहदान करवाने का आग्रह किया। स्वीकृति पर भंवरलाल सेमलानी, गौतमचंद रांका, हेमन्त चौपड़ा, डॉ. आरके. गर्ग, आई तकनीशियन मुकेश चारण, सहायक महिपालसिंह राठौड़ की सहायता से नेत्रों को दान में प्राप्त कर जयपुर भिजवाया गया। इसके बाद मंजू देवी की देह का मेडिकल कॉलेज में दान किया गया।
कॉलेज में 24वां देहदान
पाली मेडिकल कॉलेज में 24वां देहदान हुआ। यह इस साल का दूसरा है। देहदान से पहले मंजु देवी की पार्थिव देह को हिन्दू सेवा मण्डल की विश्राम शिला तक लाया गया। वहां पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. दिलीपसिंह चौहान, एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. अनूपसिंह गुर्जर, डॉ. गितेश परिहार, डॉ. मनीष बिश्नोई, डॉ. साची तायल, डॉ. अभिमन्यु राठौड़, डॉ. रूखशाद बानो, डॉ. अमित जोशी, डाॅ. अदिति सिंह, डॉ. किरण कंवल, डॉ. सुरेश चौधरी की मौजूदगी में देह दान की गई।