भीषण हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
राजस्थान के पाली जिले के नाडोल-विगरला मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित कार और वैन की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक और कार दोनों गाड़ियों में आकर घुस गई। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि मां और दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि नाडोल-विगरला मार्ग पर मंगलवार दोपहर कार और वैन की टक्कर हो गई। तभी एक कार और आकर दोनों गाड़ियों में घुस गई। हादसे में कार सवार जालोर के शंखवाली गांव निवासी रूप सिंह (50) पुत्र हबताराम की रानी सीएचसी और गुड़ा एंदला निवासी कूकाराम (60) पुत्र किस्तूरचद मीणा की पाली के बांगड़ अस्पताल में मौत हो गई।
वहीं शंखवाली निवासी राजू सिंह (40) पुत्र प्रकाश सिंह गंभीर घायल हो गया। उसे जोधपुर रेफर किया। वैन सवार गुड़ा केसर सिंह निवासी देवी कंवर (35) पति यशपाल सिंह व उनका बेटा युद्धवीर सिंह (15), बेटी अक्षिता (12) और चालक विरमराम (50) पुत्र मगाजी माली घायल हो गए। युद्धवीर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। अन्य घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है।
यह वीडियो भी देखें
बेटी पानी-पानी चिल्लाती रही
गुड़ा केसरसिंह निवासी देवी कंवर अपने दो बच्चों के साथ सूरत जाने के लिए घर से निकली थी। दोपहर 2 बजे उनकी रानी से ट्रेन थी। अस्पताल में भर्ती 12 साल की अक्षिता के पैर में फ्रेक्चर हो गया। वह बार-बार पानी-पानी चिल्लाते-रोती रही। जिस पर चिकित्सक ने उसे पानी पिलाया।
घायलों को चार 108 एम्बुलेंस ने पाली पहुंचाया
हादसे में घायल हुए 6 लोगों को रानी सीएचसी से चार 108 एम्बुलेंस ने बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मरीजों के उपचार के दौरान घायलों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित परिचितों की भीड़ लग गई। कूकाराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस दौरान उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।