scriptPali News: जवाई नदी में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई जान, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया | Pali News Bus full of school children stuck in Jawai river villagers saved their lives questions raised negligence | Patrika News
पाली

Pali News: जवाई नदी में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई जान, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया

पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जवाई नदी में तेज बहाव चल रहा है। इसी बीच सोमवार सुबह नोवी के पास केराल गांव की जवाई रपट पर एक स्कूल बस पानी के तेज बहाव में फंस गई।

पालीJul 28, 2025 / 02:45 pm

Arvind Rao

Pali News

नदी में फंसी बस (फोटो- पत्रिका)

पाली: सुमेरपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जवाई नदी उफान पर है। इसी बीच सोमवार सुबह केराल गांव के पास स्थित रपट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बता दें कि स्कूल की एक बस जो बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी, पानी के तेज बहाव में फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रपट पार करते समय बस फिसलकर किनारे की ओर बहने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Pali News


बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला


बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे। जैसे ही हादसे की खबर गांव में फैली, स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

गनीमत रही कि समय रहते सभी बच्चों की जान बचा ली गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बाद में बस को क्रेन और अन्य वाहनों की सहायता से बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
Pali News


घटना ने गंभीर सवाल खड़े किए


इस घटना ने एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है जब लापरवाही के चलते मासूम बच्चों की जान खतरे में डाली गई हो। निजी परिवहन संचालकों की यह गैर-जिम्मेदाराना हरकत प्रशासन की निगरानी व्यवस्था की पोल खोलती है।
अब वक्त आ गया है कि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन मिलकर ऐसे चालकों व संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता अस्वीकार्य है।

Hindi News / Pali / Pali News: जवाई नदी में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई जान, ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया

ट्रेंडिंग वीडियो