scriptआपकी बात : त्योहारों के समय सार्वजनिक परिवहन की परेशानी को कैसे दूर किया जाए? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात : त्योहारों के समय सार्वजनिक परिवहन की परेशानी को कैसे दूर किया जाए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं।

जयपुरAug 06, 2025 / 08:31 pm

Neeru Yadav

बसों की संख्या बढ़ाएं
त्योहारों के दौरान सार्वजनिक परिवहन की परेशानी को दूर करने के लिए, सरकार और परिवहन विभाग को मिलकर कई उपाय करने चाहिए, जिनमें बसों की संख्या को बढ़ाना, विशेष ट्रेनें चलाना, ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टी पर रोक लगाना तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों और ट्रेनों की व्यवस्था किया जाना शामिल है। – राजन गेदर, सूरतगढ़
ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पहले से तैयार रखें
त्योहारों के समय सार्वजनिक परिवहन की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार को फेस्टिवल ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पहले से तैयार रखना चाहिए, जिसमें भीड़-भाड़ वाले रूटों की पहचान कर वहां अतिरिक्त संसाधन लगाए जाएं। ड्राइवरों और कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती, मोबाइल टिकट काउंटर, और क्यूआर कोड आधारित त्वरित चेक-इन सिस्टम से लंबी कतारों से बचा जा सकता है। साथ ही, मल्टी-लेवल पार्किंग और पार्क-एंड-राइड जोन बनाकर निजी वाहनों का दबाव घटाया जा सकता है। स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों या एनजीओ के स्वयंसेवकों की सहायता से यात्री मार्गदर्शन और भीड़ नियंत्रण किया जा सकता है। यदि ये उपाय योजनाबद्ध तरीके से लागू हों, तो त्योहारों पर यात्रा अनुभव कहीं अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकता है। – हंसराज वर्मा, बिलोचिया
परिवहन सेवाओं की आवृत्ति बढ़ाएं
त्योहारों पर सार्वजनिक परिवहन की परेशानी को दूर करने का एकमात्र उपाय परिवहन सेवाओं की आवृत्ति बढ़ाना है। वहीं रेल, बस व अन्य परिवहन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी जरूरी है। परिवहन अधिकारियों को मेलों, त्योहारों पर होने वाले आयोजनों में भीड़ का अनुमान लगाकर परिवहन साधनों की व्यवस्था करने के लिए सरकार को अवगत कराने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। – शिवजी लाल मीना, जयपुर
बसों व ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए
त्योहारों पर बसों व ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। विशेषकर लंबी दूरी की यात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। समय सारणी जानने के लिए मोबाइल ऐप और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए ताकि यात्री को अपनी यात्रा योजना बनाने में सुविधा रहे। परिवहन कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाए। परिवहन अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कि परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से चल रही है या नहीं, फील्ड में रहें। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में शटल बसों का उपयोग कर यात्रियों को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा सकता है। सुरक्षा उपाय मजबूत किए जाएं। सड़कों व बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाए। – लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़

Hindi News / Opinion / आपकी बात : त्योहारों के समय सार्वजनिक परिवहन की परेशानी को कैसे दूर किया जाए?

ट्रेंडिंग वीडियो