बेंच काटकर बच्ची को अस्पताल ले गए दमकलकर्मी
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पार्क में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बच्ची को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उंगलियां बुरी तरह फंसी हुई थीं। अंत में बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने दमकल कर्मियों की मदद से बेंच के फंसे हुए हिस्से को काटकर अंशिका की उंगलियों को बाहर निकाला।
स्टील के बेंच में फंस गई थी मासूम की दोनों हाथ की उंगलियां
फायर स्टेशन अधिकारी (एफएसओ) ने बताया कि बच्ची ने पहले खुद अपनी उंगलियों को निकालने का प्रयास किया था, लेकिन स्टील की बेंच होने के कारण उसकी उंगलियां बुरी तरह कट गई थीं। करीब एक कुंतल के बेंच में फंसी बच्ची की उंगलियों को निकालने के लिए विशेष कटर मंगाना पड़ा।
राजनाथ सिंह ने सेना को बताया सर्जन, कहा- कुशल सर्जन की तरह ‘आतंकवाद का ऑपरेशन’ किया प्राथमिक उपचार के बाद करीब 11 बच्ची को भेजा गया घर
योगेंद्र कुमार के अनुसार, दमकल कर्मियों ने कटर की मदद से बेंच के उस हिस्से को सावधानीपूर्वक काटा। इसके बाद बेंच के काटे गए टुकड़े को बच्ची की उंगलियों के साथ ही अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों और दमकलकर्मियों की टीम ने मिलकर ग्राइंडर से स्टील के टुकड़े को बेहद सावधानी से काटा। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बच्ची की उंगलियों से स्टील का टुकड़ा अलग किया जा सका। प्राथमिक उपचार के बाद, रात करीब 11 बजे अंशिका को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।