scriptGhazipur Breaking: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच युवक झूलसे, एक सिपाही सहित चार मौत, दो की हालत गंभीर | Five youths were burnt after coming in contact with a high tension wire, four youths died and two are in critical condition | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur Breaking: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच युवक झूलसे, एक सिपाही सहित चार मौत, दो की हालत गंभीर

मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया और 5 युवक बुरी तरह झुलस गए। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई।

गाजीपुरMay 21, 2025 / 09:42 am

Abhishek Singh

गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया और 5 युवक बुरी तरह झुलस गए। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई।
जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। बिजली की चपेट में आते ही बांस धू-धू कर जल उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में जान गंवाने वालों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे और गोरख उनके सगे भाई थे। घायलों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का इलाज मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में चल रहा है। एसपी गाजीपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल 5 लोग झुलसे थे, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा है।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur Breaking: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पांच युवक झूलसे, एक सिपाही सहित चार मौत, दो की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो