script30 मिनट तक मौत के मुंह में रहे मरीज समेत 16 लोग, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में फंसी लिफ्ट | 16 people including a patient were on the verge of death for 30 minutes, lift got stuck in a hospital in Greater Noida West | Patrika News
नोएडा

30 मिनट तक मौत के मुंह में रहे मरीज समेत 16 लोग, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में फंसी लिफ्ट

उत्तर प्रदेश के अस्पताल से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां 26 मई की रात अस्पताल की लिफ्ट अचानक दूसरे फ्लोर पर बंद हो गई। इसकी वजह से करीब 30 मिनट तक लोग अंदर फंसे रहे।

नोएडाMay 27, 2025 / 12:48 pm

Aman Pandey

noida hospital, noida news

ग्रेटर नोएडा में हॉस्पिटल की लिफ्ट में 16 लोग फंसे। फोटो: “X”

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में लिफ्ट अचानक दो मंजिलों के बीच रुक गई। लिफ्ट में 16 लोग सवार थे, जिनमें बीमार मरीज, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष शामिल थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया, घुटन और घबराहट का माहौल बढ़ता गया। कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

संबंधित खबरें

वीडियो में दिखा दर्द और नाराजगी

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक युवक पीली टीशर्ट में दिखाई दे रहा है, जो कैमरे के सामने आकर कहता है, “यह वीडियो यथार्थ अस्पताल का है। यहां लिफ्ट फंस गई है और हम लोग 30 मिनट से परेशान हैं। इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर रहे हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा।”
वीडियो में युवक गुस्से में यह भी कहता है, “हमारे साथ कई मरीज हैं, अस्पताल को सिर्फ अपने पैसों से मतलब है। अगर यहां कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?”

मदद पहुंचने में देरी, चाबी से खोली गई लिफ्ट

करीब 30 मिनट बाद अस्पताल प्रबंधन के कुछ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। चाबी की मदद से लिफ्ट का दरवाज़ा खोला गया और अंदर फंसे सभी 16 लोगों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना गंभीर सवाल छोड़ गई है।

विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

हेल्थ सेफ्टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी अस्पताल में लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधा में खराबी आना और समय पर रेस्क्यू ना हो पाना बेहद चिंताजनक है। “अस्पताल जैसी जगहों पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम पूरी तरह सक्रिय होना चाहिए। वरना ऐसी घटनाएं बड़े हादसों में बदल सकती हैं।”
यह भी पढ़ें

मायावती ने खाली किया सरकारी बंगला, सियारी गलियारे में चर्चाएं तेज, क्या हो सकती है वजह?

क्या बोले लोग?

घटना के बाद स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर लोग अस्पताल की आलोचना कर रहे हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Noida / 30 मिनट तक मौत के मुंह में रहे मरीज समेत 16 लोग, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में फंसी लिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो