scriptयूक्रेन का रूस के पोर्ट सिटी पर बड़ा हमला, फाइटर जेट गिराया | Patrika News
समाचार

यूक्रेन का रूस के पोर्ट सिटी पर बड़ा हमला, फाइटर जेट गिराया

पुतिन बोले: परमाणु हमले की जरूरत न है, न होगी कीव. मास्को. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने पहली बार समुद्र से संचालित ड्रोन के माध्यम से रूस के एक एसयू-30 फाइटर जेट को काला सागर में मार गिराया है। यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी के अनुसार, यह दुनिया में पहली बार है जब […]

जयपुरMay 05, 2025 / 03:52 pm

Nitin Kumar

Vladimir Putin And Volodymyr Zelensky

पुतिन बोले: परमाणु हमले की जरूरत न है, न होगी

कीव. मास्को. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने पहली बार समुद्र से संचालित ड्रोन के माध्यम से रूस के एक एसयू-30 फाइटर जेट को काला सागर में मार गिराया है। यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी के अनुसार, यह दुनिया में पहली बार है जब किसी लड़ाकू विमान को समुद्री ड्रोन से नष्ट किया गया है। हमला रूस के बंदरगाह शहर नोवोरोस्याक के पास हुआ, जहां यूक्रेन के अनुसार रूस की काला सागर नौसेना का कुछ भाग तैनात है। एक रूसी सैन्य ब्लॉगर ने हमले की पुष्टि की है। रूस ने एक यूक्रेन हमले में इसी शहर के एक आवासीय परिसर में इमारतें क्षतिग्रस्त होने के दावे के साथ आपातकाल की घोषणा कर दी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत न पड़ी है और उम्मीद है जरूरत पड़ेगी भी नहीं।

Hindi News / News Bulletin / यूक्रेन का रूस के पोर्ट सिटी पर बड़ा हमला, फाइटर जेट गिराया

ट्रेंडिंग वीडियो