सडक़ किनारे मिला शव, वाहन की टक्कर से मौत
हनुमानगढ़. गांव पक्का सारणा के नजदीक श्रीगंगानगर मार्ग पर सडक़ किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उसकी स्थिति देखकर प्रथमदृष्टया किसी वाहन की चपेट में आने से मौत का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सदर थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह किसी राहगीर ने सूचना दी कि पक्का सारणा रोड स्थित श्रीश्याम विहार पैलेस के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर मय टीम मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। शव सडक़ के पास पड़ा मिला तथा सिर में चोट लगी हुई थी। किसी वाहन के पाट्र्स भी मौके से मिले हैं। ऐसे में मामला एक्सीडेंट का माना जा रहा है। मृतक की शिनाख्त के प्रयासों में पुलिस जुटी हुई है।
पोस्त तस्करी प्रकरण में सप्लायर गिरफ्तार
हनुमानगढ़. सदर पुलिस ने पोस्त तस्करी के मामले में वांछित सप्लायर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 24 जून को टाउन पुलिस ने लखूवाली पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान गणेशाराम, पंकज, मनीष बिश्नोई व संदीप को 53 किलो 376 ग्राम पोस्त सहित गिरफ्तार किया। साथ ही पोस्त लदी स्कॉर्पियो गाड़ी व उसे एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर को सौंपी गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जब्त मादक पदार्थ गोविन्द सिंह से खरीद करना बताया। इस पर सोमवार को मुख्य सप्लायर गोविन्द सिंह (60) पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गांव धनैरिया खुर्द पीएस नीमच सिटी जिला नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय गिरधर के अलावा कांस्टेबल सरजीत, महमूद अली व महेन्द्र कुमार शामिल रहे।
चार कारतूस बरामद, युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने चार कारतूस बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया। एएसआई सत्यनारायण के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार रात्रि गश्त के दौरान भद्रकाली मंदिर रोड स्थित भारतमाला पुल के नीचे संदिग्ध युवक की तलाशी ली। उसके कब्जे से चार कारतूस मिले। पुलिस ने कारतूस बरामद कर आरोपी सीताराम उर्फ झबू (28) पुत्र मोहनलाल सोरगर निवासी वार्ड 47, सोरगर मोहल्ला, टाउन को गिरफ्तार कर लिया।