scriptगोवंश में नजर आ रहे लपी वायरस के लक्षण, विभाग कर रहा इनकार | Patrika News
समाचार

गोवंश में नजर आ रहे लपी वायरस के लक्षण, विभाग कर रहा इनकार

वैक्सीनेशन के बावजूद संकट में गोवंश

सिरोहीAug 05, 2025 / 04:31 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

शिवगंज . शहर में विचरण करता लपी जैसी बीमारी से ग्रसित गोवंश।

शिवगंज . शहर में विचरण करता लपी जैसी बीमारी से ग्रसित गोवंश।

शिवगंज. क्षेत्र में एक बार फिर लपी वायरस के लक्षणों ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है। शिवगंज क्षेत्र में गोवंश में लपी रोग के लक्षण दिखाई देने लगे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। हैरानी की बात यह है कि महज 15 दिन पहले ही पूरे क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान पूरा किया था, बावजूद इसके लपी के लक्षण नजर आने लगे हैं।

दिख रहे लक्षण

इधर, शिवगंज क्षेत्र के गांवों में गोवंश में लपी के लक्षण नजर आ रहे हैं। जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी अभी तक लपी संक्रमण से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में पशुपालक चिंतिंत है,

गोसेवकों की चेतावनी को किया नजरअंदाज

एनिमल हेल्प रेस्क्यू टीम के संचालक महिपाल रावल ने पहले ही लक्षणों की ओर इशारा करते हुए विभाग को चेताया था, लेकिन इसे ‘पुराने केस’ बताकर नजरअंदाज कर दिया। गोसेवक मंगल कुमार मीणा ने भी आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन बीमारी को लेकर गंभीर नहीं है, जिसके चलते अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में डर का माहौल है। चिकित्सक इसे गंभीरता से लें ताकि कोई पशुहानि नहीं हों।

लापरवाही की भेंट ना चढ़ जाए गोवंश

हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने संक्रमित पशुओं को घर में आइसोलेट करने की सलाह दी है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह उपाय पर्याप्त है। जब लक्षण दिखाई देने लगे है तो एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में लपी के लक्षण नजर आने से पशुपालकों में ग़ुस्सा और असमंजस की स्थिति है। कई लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और कमजोर निगरानी व्यवस्था के चलते गोवंश फिर इस बीमारी की चपेट में न आ जाए।

इनका कहना

वैसे लपी वायरस के लिए अभी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। उसकी सिमिलर गोटपॉक्स वैक्सीन लगाई जाती है। वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो गया है। लपी की जानकारी मिलने के बाद शिवगंज में सर्वे करवाया गया है। यहां कोई पशु इससे ग्रसित नहीं मिला हैं। गांवों के सर्वे के लिए आदेश मिले है, शीघ्र सर्वे करवाया जाएगा।
डॉ शिवलाल नोगिया, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, शिवगंज

Hindi News / News Bulletin / गोवंश में नजर आ रहे लपी वायरस के लक्षण, विभाग कर रहा इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो