महज दो चिकित्सक कार्य पर लौटे
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. विरेन्द्र महात्मा ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए विभाग के आदेशानुसार सभी चिकित्साकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी। जो चिकित्सक अवकाश पर थे, उनको भी वापस बुला लिया गया है, लेकिन दो चिकित्सक ही अवकाश से पुन: कार्य पर लौटे हैं। 6 चिकित्सक अभी अनुपस्थित हैं। इन चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है।
मेडिकल बोर्ड से कराएंगे जांच
पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉ. धनराज चौधरी 2 मई से 15 दिन के मेडिकल लीव पर है तथा डॉ. उषा चौहान व डॉ. प्रदीप चौहान अवकाश पर चल रहे थे, जिनके अवकाश रद्द किए तो 6 मई को 22 दिन का मेडिकल लीव डालकर छुट्टी पर चले गए। इन चिकित्सकों के मेडिकल लीव की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड से जांच के आदेश निकाले हैं।
6 चिकित्सक लबे समय से अनुपस्थित
जिला चिकित्सालय के 6 चिकित्सक लबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। पीएमओ डॉ. विरेन्द्र महात्मा ने बताया कि इनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश चौधरी (गायनी) 15 अक्टूबर 2020 से, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुराम कुमावत (रेडियो) 28 अक्टूबर 2020 से, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वैष्णव (मेडिसिन) 22 मार्च 2021 से, डॉ. अंकेश चौधरी (मेडिसिन) 5 जनवरी 2023 से, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार (रेडियो) 18 सितबर 2023 से तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेश खत्री (नेत्र) 8 दिसबर 2024 से लगातार अनुपस्थित है। इन चिकित्सकों के कार्य पर नहीं लौटने पर विभागीय कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग जयपुर को पत्र भेजा गया है।
इनका कहना है…
लबे समय से अनुपस्थित चल रहे 6 चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है। जबकि मेडिकल लीव पर गए तीन चिकित्सकों की जांच मेडिकल बोर्ड से करवाई जाएगी। —डॉ. विरेन्द्र महात्मा, पीएमओ, जिला अस्पताल सिरोही